मुख्य निवार्चन आयुक्त राजीव कुमार व अन्य अधिकारी (सोर्स: एक्स@ECISVEEP)
मुंबई: मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार की अगुवाई में मुंबई पहुंची केंद्रीय निर्वाचन आयोग की टीम ने महाराष्ट्र के प्रमुख सियासी दलों के नेताओं से शुक्रवार को मुलाकात की। विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर निर्वाचन आयोग की टीम दो दिवसीय महाराष्ट्र दौरे पर हैं। इस दौरान आयुक्त राजीव कुमार व अन्य अधिकारियों ने तैयारियों को जायजा लिया। साथ ही राजनीतिक दलों के नेताओं से मुलाकात कर सुझाव मांगे।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि “हम महाराष्ट्र में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों के लिए यहां आए हैं। हमने राष्ट्रीय दलों और क्षेत्रीय दलों के नेताओं से मुलाकात की।” उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की टीम ने हितधारकों, कलेक्टरों, पुलिस आयुक्त, डीजीपी से मुलाकात की। साथ ही बीएपी, आम आदमी पार्टी, सीपीआई(एम), कांग्रेस, मनसे, एनसीपी, , शिवसेना (यूबीटी), शिवसेना सहित कुल 11 दलों के नेताओं से मुलाकात की।
राजीव कुमार ने कहा कि राजनीतिक दलों ने आयोग को चुनाव की तारीखों की घोषणा करने से पहले दिवाली, देव दिवाली और छठ पूजा जैसे त्योहारों पर विचार करने के लिए कहा है। राजीव कुमार ने बताया कि पार्टियों ने मांग की है कि चुनाव को सप्ताह के मध्य में रखा जाए। ताकि शहर के लोग लंबी छुट्टी के लिए बाहर जाने की कोशिश न करें।
यह भी पढ़ें:– मुबंई यूनिवर्सिटी सीनेट चुनाव तो बस ट्रेलर, विधानसभा में दिखेगी पूरी पिक्चर, आदित्य ठाकरे ने कसा तंज
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने पोलिंग बूथों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि महाराष्ट्र में 1 लाख 186 मतदान केंद्र हैं। 42,558 शहरी बूथ और 57,600 ग्रामीण बूथ हैं। 350 बूथों का प्रबंधन युवाओं द्वारा किया जाएगा, 299 बूथों का प्रबंधन दिव्यांगों द्वारा किया जाएगा और 388 बूथों का प्रबंधन केवल महिलाओं द्वारा किया जाएगा।
#WATCH मुंबई, महाराष्ट्र: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, “लोकतंत्र में सभी की भागीदारी जरूरी है… महाराष्ट्र में 1 लाख 186 मतदान केंद्र हैं। 42,558 शहरी बूथ और 57,600 ग्रामीण बूथ हैं… हम शहरी क्षेत्रों में 100% बूथों पर CCTV कवरेज सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश करेंगे और… pic.twitter.com/Q0bAeDVI16
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 28, 2024
राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग शहरी क्षेत्रों में 100 फीसदी बूथों पर सीसीटीवी कवरेज सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश करेगा। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी 50 फीसदी से अधिक बूथों को सीसीटीवी से कवर करने का प्रयास किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:– जितेंद्र आव्हाड की पत्नी ने ओसामा बिन लादेन से की अब्दुल कलाम की तुलना, अजित पवार गुट ने की कार्रवाई की मांग
बता दें कि चुनाव की आहट होते ही सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली हैं। सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियों शुरू कर दी हैं। सत्तारूढ़ महायुति और विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाड़ी में सीट बंटवारे के लिए बैठकों का दौर जारी हैं। जल्द ही दोनों गठबंधन सीट शेयरिंग को लेकर भी ऐलान कर सकते हैं।