संजय सिंह (सोर्स-सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: दिल्ली चुनाव के एग्जिट पोल आम आदमी पार्टी के पक्ष में बिल्कुल नहीं हैं। 11 अलग-अलग एग्जिट पोल में से 9 में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है जबकि सिर्फ दो ही ऐसे हैं जहां आप को राहत मिलती दिख रही है। हालांकि आम आदमी पार्टी ने भरोसा जताते हुए कहा कि एग्जिट पोल के नतीजे और वास्तविक नतीजे इसके उलट होंगे और हम चौथी बार सरकार बनाएंगे।
इस बीच आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एग्जिट पोल कंपनियों पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने इन कंपनियों को स्पा और मसाज कंपनियां बताया। उन्होंने कहा कि अगर ऐसी कंपनियां एग्जिट पोल करेंगी तो आपको पता है कि नतीजे क्या होंगे।
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में एग्जिट पोल कंपनियों पर हमला बोला और कहा कि अगर मसाज और स्पा कंपनियां एग्जिट पोल करेंगी तो आपको पता है कि एग्जिट पोल का क्या हाल होगा।
VIDEO | Here’s what AAP leader Sanjay Singh (@SanjayAzadSln) said on Delhi Assembly elections exit polls.
“If companies that give massages and run spas, conduct exit polls then you know what will be the condition of exit polls. I would only request everyone to wait till… pic.twitter.com/Tq4Rzvbn1O
— Press Trust of India (@PTI_News) February 6, 2025
संजय सिंह ने कहा कि इस बार जनता ने हमारे शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी के मुद्दों को स्वीकार किया है और मैं बस इतना कहूंगा कि सभी को 8 फरवरी तक इंतजार करना चाहिए। इससे पहले आप प्रवक्ता रीना गुप्ता ने पार्टी का पक्ष रखते हुए एग्जिट पोल के नतीजों को खारिज कर दिया था।
दिल्ली विधानसभा चुनाव से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
रीना गुप्ता ने कहा कि ऐतिहासिक रूप से अगर आप किसी भी एग्जिट पोल को देखें तो आम आदमी पार्टी को हमेशा कम सीटें दी जाती हैं, चाहे वह 2013 हो, 2015 हो या 2020 हो। लेकिन जो भी दिखाया जाता है, वास्तव में आप को बहुत अधिक सीटें मिलती हैं। आम आदमी पार्टी ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी और अरविंद केजरीवाल चौथी बार मुख्यमंत्री बनेंगे