कॉन्सेप्ट फोटो (सोर्स: एएनआई)
मुंबई: महाराष्ट्र में 20 नवंबर विधानसभा चुनाव को होंगे। इसके लिए बीजेपी ने शनिवार को उम्मीदवाराें की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। भाजपा ने दूसरी लिस्ट में 22 प्रत्याशियों की घोषणा की है। भाजपा ने पहली लिस्ट में 99 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। वहीं दूसरी लिस्ट में 22 नामों का ऐलान किया है। अब तक बीजेपी ने कुल 121 प्रत्याशियों की घोषणा की।
बीजेपी ने जारी की दूसरी लिस्ट में धुले ग्रामीण से राम भदाणे, मलकापुर से चैनसुख संचेती, अकोट से प्रकाश भारसाकले, अकोला पश्चिम से विजय अग्रवाल, वाशिम से श्याम खोडे को टिकट दिया गया है। वहीं पुणे कैंट से सुनील ज्ञानदेव कांबले, नासिक मध्य से देवयानी फरांदे और उल्लासनगर से कुमार आयलानी को चुनावी मैदान में उतारा है।
BJP releases the second list of 22 candidates for the #MaharashtraElection2024.
Elections in Maharashtra will be held on November 20, while the counting of votes will take place on November 23. pic.twitter.com/Vk9LgHaSom
— ANI (@ANI) October 26, 2024
भारतीय जनता पार्टी ने गड़चिरोली विधानसभा सीट से मिलींद नरोटे, राजुरा से देवराव भोगले, ब्रम्हपुरी से कृष्णलाल सहारे, वरोरा से करण देवतले, नासिक मध्य से देवयानी फरांदे, विक्रमगढ़ से हरिश्चंद्र भोये, पेन से रवींद्र पाटिल, लातूर ग्रामीण से रमेश कराड को प्रत्याशी बनाया है।
यह भी पढ़ें:– महाराष्ट्र चुनाव के लिए शरद पवार गुट ने जारी की एक और सूची, 22 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 20 अक्टूबर को भाजपा ने 99 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। जिसमें बीजेपी ने उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को नागपुर दक्षिण-पश्चिम सीट से तो भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले को कामठी विधानसभा सीट से टिकट दिया था।
महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन की सरकार है। सत्ताधारी गठबंधन में भाजपा के अलावा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शामिल है। वहीं दूसरी तरफ, विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) शामिल है।
यह भी पढ़ें:– महाराष्ट्र चुनाव में उतरने की तैयारी कर रहा लॉरेंस बिश्नोई! बाबा सिद्दीकी की सीट से लड़ने का मिला ऑफर