नामांकन दाखिल करते आशीष शेलार व राहुल नार्वेकर (सोर्स: सोशल मीडिया)
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां अब धीरे तेज होती जा रही हैं। कुछ एक विधानसभा सीटों को अपवाद स्वरूप छोड़ दें, तो मुंबई की ज्यादातर सीटों पर प्रमुख सियासी पार्टियों ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। इसी के साथ उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल करना भी शुरू कर दिया है। शुक्रवार को मुंबई में प्रमुख सियासी दलों के तीन बड़े नेताओं ने अपना नामांकन दाखिल किया। इनमें बीजेपी नेता व महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर, बीजेपी मुंबई के अध्यक्ष आशीष शेलार तथा महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के नेता बाला नांदगांवकर शामिल है।
बांद्रा-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी के उम्मीदवार आशीष शेलार ने अपनी पत्नी प्रतिमा शेलार के साथ शुक्रवार को सिद्धि विनायक मंदिर में भगवान गणेश के दर्शन के बाद जरी मरी माता मंदिर में माथा टेक कर पर्चा दाखिल करने पहुंचे। इस मौके पर आशीष का जोरदार शक्ति प्रदर्शन देखने को मिला।
पर्चा दाखिल करने के लिए आशीष के खार-पश्चिम, लिकिंग रोड स्थित चुनाव कार्यालय से खार-पश्चिम, 18 वां रास्ता स्थित पर्चा दाखिल केंद्र आर वी टेक्निकल स्कूल के बीच निकाली गई रैली में हजारों कार्यकर्ताओं के साथ विभिन्न प्रांतों के सर्व धर्मीय समर्थक उमड़ पड़े। इसकी वजह से पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी।
यह भी पढ़ें:– BJP सांसद बृज लाल ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- संविधान को नुकसान पहुंचाने वाली पार्टी कर रही दुष्प्रचार
इस रैली में विशेष लोक अभियोजक उज्ज्वल निकम, बीजेपी के मुंबई प्रदेश महासचिव संजय उपाध्याय, बीजेपी नेता मुरजी पटेल, आसिफ भामला, हाजी अराफात शेख, श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर न्यास के सदस्य जितेंद्र राऊत, भाजपा के बांद्रा पश्चिम विधानसभा अध्यक्ष किशोर पुनवत, पूर्व नगरसेविका स्वप्ना म्हात्रे, अलका केरकर, हेतल गाला, शिवसेना के राहुल कनाल सहित कई अन्य प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे।
कुछ ऐसा ही दृश्य बीजेपी के कोलाबा विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार राहुल नार्वेकर तथा मनसे के शिवडी विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार बाला नांदगांवकर के चुनाव क्षेत्रों में पर्चा दाखिल करने के दौरान भी देखने को मिला।
जानकारी के अनुसार, शिवसेना (यूबीटी) के नेता तथा युवा सेना के सचिव वरुण सरदेसाई, अजित पवार की एनसीपी की अणुशक्ति नगर की उम्मीदवार सना मलिक और मनाखुर्द शिवाजी नगर के उम्मीदवार व सपा नेता अबु हासीम आजमी सोमवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
यह भी पढ़ें:– महाराष्ट्र चुनाव के लिए उम्मीदवारों पर कांग्रेस CEC की बैठक में नहीं बनी बात, जानिए क्या बोले केसी वेणुगोपाल
चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार मुंबई में 25 अक्टूबर तक कुल 44 उम्मीदवारों ने 60 उम्मीदवारी अर्ज दाखिल किए हैं। शुक्रवार तक मुंबई शहर में 12 उम्मीदवारों ने 18 उम्मीदवारी अर्ज दाखिल किए तो वहीं मुंबई उपनगर में 32 उम्मीदवारों ने 42 उम्मीदवारी अर्ज दाखिल किए हैं। सिर्फ शुक्रवार को 20 उम्मीदवारों ने 26 उम्मीदवारी अर्ज दाखिल किए। इनमें मुंबई शहर में चार उम्मीदवारों ने पांच तो मुंबई उपनगर में 16 उम्मीदवारों ने 21 अर्ज भरे।