भाजपा युवा मोर्चा यवतमाल जिला कार्यकारिणी घोषित (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Yavatmal District: भाजपा जिलाध्यक्ष एड. प्रफुल्ल चौहान की सहमति से भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुरज गुप्ता ने आगामी 3 वर्षों के लिए भाजपा युवा मोर्चा यवतमाल जिले की नई कार्यकारिणी घोषित की। नई कार्यकारिणी का जिलेभर में स्वागत किया जा रहा है। वरिष्ठ नेताओं ने विश्वास व्यक्त किया कि यह नई टीम पूरी ऊर्जा और जोश के साथ कार्य कर पार्टी को जिले में और अधिक मजबूती प्रदान करेगी। पार्टी की विचारधारा के प्रति निष्ठा, संगठन को समय देने और संगठन विस्तार में सक्रिय योगदान देने वाले युवा कार्यकर्ताओं को कार्यकारिणी में जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जिले के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री मदन येरावार, आदिवासी विकास मंत्री अशोक उईके, राष्ट्रीय ओबीसी आयोग अध्यक्ष हंसराज अहिर, विधायक राजुभाऊ तोडसाम, भाजपा समन्वयक नितीन भुतड़ा, पूर्व विधायक संजिव रेड्डी बोदकुरवार, अण्णासाहेब पारवेकर, संदीप धुर्वे, पूर्व जिलाध्यक्ष तारेंद्र बोर्डे, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष श्याम जयसवाल, भाजपा जिलामहामंत्री राजू पडगीलवार, रेखा कोठेकर, कैलास बोंद्रे, मोहन कनाके आदि के मार्गदर्शन में यह कार्यकारिणी घोषित की गई।
जिला महामंत्री सूरज जैन (यवतमाल), परिक्षीत आडे (यवतमाल), विशाल कदम (घाटंजी), निलय घिनमीने (रालेगाव), विद्यार्थी विभाग संयोजक अजिंक्य शिंदे (यवतमाल), खेल विभाग संयोजक श्रुति कोलवाडकर (यवतमाल), सोशल मीडिया संयोजक एड। विशाल दुबे (पांढरकवडा), जिला प्रसिद्धि प्रमुख उमेश राठोड (यवतमाल), जिला उपाध्यक्ष रोहन यादव, जय चौधरी, जीवन निमकर (यवतमाल), चेतन जाधव (घाटंजी), शुभम वरगंटवार (पांढरकवडा),
ये भी पढ़े: सोलापुर जिले में रिकॉर्ड 685 मिमी बारिश दर्ज, दक्षिण-उत्तर सोलापुर-अक्कलकोट तालुका अधिक प्रभावित
संदीप बेसरकर (वणी), प्रज्वल ठेंगणे (वणी), रुपेश राऊत (कलंब), अक्षय मेश्राम (मोहदा), सौरभ सिंह पवार (रालेगाव), जिला सचिव अंकुश पांडे, अभिषेक जाधव, आदिनाथ राखे, अभिनव तिवारी, प्रवीण डायरे (यवतमाल), पंकज दाढे , रत्नदीप पवार (यवतमाल ग्रामीण), शुभम निनावे (आर्णी), विशाल चव्हाण (केलापुर), आकाश गुप्ता (बाभुलगाव), सागर काले (बाभुलगाव), शुभम इंगले (वणी), चारुदत्त पाटील (रालेगाव) साथ ही सोशल मीडिया सह संयोजक नितीन राऊत (कलंब), पार्थ त्रिवेदी (वणी), कुणाल चव्हाण (केलापुर), साई त्रिवेदी (यवतमाल) इसके अलावा प्रत्येक तहसील से कार्यकारिणी सदस्य लिए गए हैं।