अभिजीत बिचुकले नामांकन (सौजन्य-सोशल मीडिया)
महाराष्ट्र: बिग बॉस में अपना नाम बना चुके अभिजीत बिचुकले अब राजनीति में भी अपने अपना दम आजमा रहे है। मंगलवार को बिग बॉस का नामित चेहरा अभिजीत बिचुकले ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बारामती विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतरने का फैसला किया और नामांकन दाखिल किया।
अभिजीत बिचुकले को लोग पहले ही बिग बॉस के हिंदी और मराठी रियलिटी शो में देख चुके है, जिससे उनकी पॉप्युलेरिटी भी बढ़ी है। अब इस फेम का उपयोग वो आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में करते हुए देखे जाएंगे।
आपको बता दें, कि बारामती विधानसभा क्षेत्र की सीट ये वहीं सीट है जहां से एनसीपी के प्रमुख अजित पवार ने नामांकन भरा है। अब तक ऐसा माना जा रहा था कि बारामती से एनसीपी अजित पवार और शरद पवार की एनसीपी में अजित पवार के भतीजे योगेंद्र पवार के बीच घमासान देखने को मिलेगा। लेकिन अब अभिजीत बिचुकले के आने से कहानी में एक नया मोड़ आ चुका है, जिससे संभव होगा कि दोनों ही पार्टियों के कुछ वोट बट सकते है।
इस विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़कर अभिजीत खास कर अजित पवार पर निशाना साध रहे है। अभिजीत ने नामांकन दाखिल करने के बाज पत्रकारों से बातचीत के दौरान अजित पवार पर गंभीर आरोप लगाए है।
उनका कहना है कि जब अजित पवार पर सिंचन घोटाले में 70 हजार करोड़ के आरोप लगे थे, तब देवेंद्र फडणवीस उन्हें सलाखों के पीछे डालने की बात कर रहे है। लेकिन किया कुछ भी नहीं और अजित पवार के साथ ही गठबंधन की सरकार बना ली।
अभिजीत का कहना है ति अजित पवार पर पहले सही से कार्रवाई होनी चाहिए और अगर ऐसा नहीं होता है तो भाजपा को जनता से माफी मांगना चाहिए। यही एक अहम वजह है कि अभिजीत बिचुकले ने अजित पवार के खिलाफ बारामती विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया है।
बता दें, कि ये पहली बार नहीं है जब अभिजीत बिचुकले चुनाव लड़ रहे है वे इससे पहले भी कई बार बड़े नेताओं के खिलाफ चुनाव लड़ चुके है, लेकिन इस बार अजित पवार के साथ उनका मुकाबला आसान नहीं होगा। बिचुकले इससे पहले सांसद उदयराजे भोसले, श्रीकांत शिंदे और आदित्य ठाकरे जैसे नेताओं के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ चुके है।
यह भी पढ़ें- शाइना एनसी ने मुंबादेवी सीट से दाखिल किया नामांकन, बीजेपी से इस्तीफा देकर शिवसेना में हुई शामिल