भारत में आज का मौसम
नई दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर में रविवार की शाम मौसम ने अचानक से करवट ले ली। तेज धूल भरी आंधी और झमाझम बारिश ने राजधानी की तपती गर्मी को कुछ हद तक थाम लिया। कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, सोमवार यानी 2 जून को भी इसी तरह का मौसम बना रहेगा और दिल्ली-एनसीआर में गरज के साथ बारिश होने के आसार हैं।
IMD ने अपने ताजा अपडेट में बताया कि दिल्ली में आज तेज हवाएं चलेंगी, जिनकी रफ्तार 60 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। इसके चलते मौसम विभाग ने राजधानी और आसपास के इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। दक्षिण-पूर्व दिशा की ओर बढ़ते बादलों के सक्रिय समूह के कारण दिल्ली में तेज़ आंधी और बारिश की स्थिति बनी हुई है।
खराब मौसम की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानों की टाइमिंग भी प्रभावित हुई है। कई फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा तो कई विमानों ने देरी से उड़ान भरी। यात्रियों को असुविधा से बचने के लिए पहले से अलर्ट रहने की सलाह दी गई है।
सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 37 से 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 से 30 डिग्री तक रह सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि आगामी 4 जून तक दिल्ली में बारिश की संभावना बनी रहेगी, जिससे लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत मिलने की उम्मीद है।
बारिश और तेज हवाओं की वजह से दिल्ली की वायु गुणवत्ता (AQI) में भी काफी सुधार हुआ है। सोमवार सुबह 6 बजे राजधानी का औसत AQI 191 दर्ज किया गया, जो पहले की तुलना में बेहतर स्थिति में है। कुछ प्रमुख इलाकों में AQI की बात करें, तो पूसा में 191, शादीपुर में 104, पंजाबी बाग में 112, नॉर्थ कैंपस में 121, एफ मुंडका मं 188 रहा।
केवल दिल्ली ही नहीं, बल्कि यूपी के भी कई जिलों में आज हल्की से मध्यम बारिश के आसार जताए गए हैं। लखनऊ, जौनपुर, वाराणसी, कानपुर, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, सीतापुर, गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर और लखीमपुर खीरी जैसे जिलों में बादल जमकर बरस सकते हैं।.
असम में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, रेल और सड़क सेवाएं ठप, अब तक 8 लोगों की मौत
पूर्वोत्तर भारत के असम, मणिपुर और सिक्किम में ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है। वहीं, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में भी आज बारिश होने की संभावना है। दूसरी ओर, दक्षिण भारत के महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है, जबकि पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में भी तेज़ बारिश की चेतावनी दी गई है।