संजीव नासियार, फोटो सोर्स - एएनआई
नई दिल्ली : बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) के एक ताजा फैसले से दिल्ली का सियासी पारा हाई हो गया है। बता दें, बीसीआई द्वारा संजीव नासियार को दिल्ली बार काउंसिल के उपाध्यक्ष पद से हटा दिया गया है।
ध्यान देने वाली बात यह है कि संजीव नासियार आम आदमी पार्टी के लीगल सेल के अध्यक्ष भी हैं। संजीव नासियार को उनकी लॉ डिग्री की प्रामाणिकता की जांच पूरी होने तक पद से हटाया गया है। बीसीआई के उपाध्यक्ष पद से नासियार को हटाए जाने को लेकर आम आदमी पार्टी ने पूरजोर विरोध किया है। नासियार आम आदमी पार्टी के लीगल प्रकोष्ठ के प्रमुख हैं।
एडवोकेट संजीव नासियार ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया के इस आदेश पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि मुझे बार बीसीआई की तरफ से कोई नोटिस या आदेश नहीं मिला है। मुझे प्रेस के माध्यम से पता चला है कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने मुझे बार काउंसिल ऑफ दिल्ली के उपाध्यक्ष के पद से हटाने का आदेश जारी कर दिया है। बीसीआई ने बिना किसी नोटिस या जांच के एकतरफा प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। यह सरासर गलत है।
एडवोकेट संजीव नासियार ने और आगे कहा कि वकीलों के लिए दिल्ली में आम आदमी पार्टी की अरविंद केजरीवाल सरकार ने वकीलों को बहुत बड़ा सामाजिक सुरक्षा कवच दिया है। यह अरविंद केजरीवाल पर हमला है क्योंकि आतिशी जी और अरविंद केजरीवाल जी तीस हजारी में बार काउंसिल ऑफ दिल्ली के एक बड़े कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे, यह उन्हें रोकने और बदनाम करने की साजिश है, जो आम वकीलों के हितों के बिल्कुल खिलाफ है।”
#WATCH दिल्ली: एडवोकेट संजीव नासियार ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा उन्हें तुरंत दिल्ली बार काउंसिल के उपाध्यक्ष पद से हटाने के आदेश पर कहा, “मुझे बार काउंसिल ऑफ इंडिया की तरफ से कोई नोटिस या आदेश नहीं मिला है, लेकिन मुझे प्रेस के माध्यम से पता चला है कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने… pic.twitter.com/9D1I4wXpAH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 8, 2024
संजीव नासियार के लॉ डिग्री को लेकर दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि अधिवक्ता नसीयार की डिग्री को लेकर विवाद बिल्कुल जितेंद्र सिंह तोमर के डिग्री विवाद जैसा ही दिख रहा है। उन्होंने कहा कि संजीव नसीयार को उनकी लॉ डिग्री को लेकर विवाद के चलते बार काउंसिल आफ दिल्ली से पदमुक्त करने का पत्र सामने आया तो केजरीवाल के कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमार की फर्जी डिग्री का मामला लोगों की यादों में तरो-ताजा हो गया है।
दिल्ली एनसीआर की ताजा खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!