(फोटो सोर्स सोशल मीडिया)
फरीदाबाद : दो दिन पहले हरियाणा में ओल्ड फरीदाबाद रेलवे अंडरपास में बारिश के पानी में कार डूबने से दो लोगों की मौत का मामला सामने आया था। इस मामले में पुलिस ने दावा किया है कि कार चालक अवरोधकों और चेतावनियों को नजरअंदाज करते हुए अपनी कार को अंडरपास में ले गए थे। इस घटना में मरने वाले लोग पेशे से बैंक कर्मी थे जो हादसे के वक्त बैंक से निकलकर घर जा रहे थे।
घटना को लेकर रविवार को एक पुलिस अधिकारी ने दावा करते हुए कहा कि कार सवार तमाम चेतावनियों को नजरअंदाज करते हुए अपनी कार को अंडरपास में ले गए थे। अंडरपास में पानी अधिक भरे होने के कारण कार डूब गई और इससे कार में सवार 26 वर्षीय विराज और 48 वर्षीय पुण्याश्रय शर्मा की मौत हो गई थी। ये दोनों फरीदाबाद में एक निजी बैंक की शाखा में कार्यरत थे।
विराज और पुण्याश्रय शर्मा बीती शुक्रवार रात गुरुग्राम से ग्रेटर फरीदाबाद स्थित अपने घर लौट रहे थे, तभी रात करीब 11:50 बजे उनकी एसयूवी कार पानी से भरे अंडरपास में फंस गई थी। पुलिस के मुताबित ये दोनों एसयूवी-700 में सवार थे। हादसे के दौरान ये लोग कार लेकर सभी चेतावनियों को नजरअंदाज करते हुए अंडरपास में घुस गए और गहरे पानी में फंस गए। पुलिस ने बताया कि राहगीरों ने कार में फंसे दोनों लोगों को बाहर निकालने की काफी कोशिश की और उन्हें बाहर निकाल भी लिया गया, लेकिन विराज की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, 48 वर्षीय पुण्याश्रय शर्मा को बादशाह खान सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को हुई भारी बारिश के कारण अंडरपास जलमग्न हो गया था और एहतियात के तौर पर कारों को अंडरपास की तरफ नहीं जाने की चेतावनी दी जा रही थी। पुलिस उपनिरीक्षक राजेश कुमार ने ‘पीटीआई-वीडियो’ को बताया कि अंडरपास में पानी भरने के कारण इसके प्रवेश द्वार पर अवरोधक लगा दिए गए थे। पुलिस अधिकारियों ने एसयूवी में सवार लोगों को भी दूसरे रास्ते से जाने के लिए कहा था। उन्होंने बताया कि चेतावनी के बावजूद विराज और शर्मा ने अवरोधक हटा दिए और अंडरपास से गुजरने की कोशिश की। गहरे पानी में फंसने के बाद कार के दरवाजे पूरी तरह बंद हो गए थे, जिससे दोनों की मौत हो गई।
दोनों मृतकों के एक सहकर्मी ने बताया कि विराज और शर्मा रात को बैंक से निकले थे। सहकर्मी अर्जुन सिंह ने ‘पीटीआई-वीडियो’ से कहा, ‘‘विराज गाड़ी चला रहा था। वह दिल्ली-एनसीआर में नया था और शायद उसे नहीं पता था कि रास्ते में पानी भरा हुआ है।” वहीं, एनआईटी फरीदाबाद थाना प्रभारी समीर सिंह ने बताया कि मृतकों के परिवारों को हादसे के बाद सूचित कर दिया गया।
(एजेंसी इनपुट के साथ)