
कार में गैंगरेप करते युवक। इमेज प्रतीकात्मक, एआई
Faridabad Woman Raped: हरियाणा के फरीदाबाद में 28 वर्षीय महिला से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। महिला घर में मां से विवाद के बाद बाहर निकल गई थी। देर रात दो युवकों ने उसे ड्रॉप करने की बात कहकर कार में बैठा लिया। उसे छोड़ने के बजाए दोनों ने उसे अपनी हैवानियत का शिकार बनाया। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है।
आरोपी महिला को उसके बताए रास्ते पर ले जाने के बजाय दो घंटे तक फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड पर कार घुमाते रहे। इस दौरान दोनों ने चलती कार में उसके साथ दरिंदगी की। महिला ने खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन वह आरोपियों के चंगुल से निकल नहीं सकी। हैवानियत की हद तब पार हो गई, जब रात तीन बजे आरोपियों ने एसजीएम नगर के राजा चौक के पास मुल्ला होटल के नजदीक महिला को चलती कार से फेंक दिया और फरार हो गए। महिला को चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं हैं।
पीड़िता फरीदाबाद की ही रहने वाली है। उसकी बहन के अनुसार सोमवार शाम साढ़े आठ बजे महिला का फोन आया था। उसने बताया था कि मां से विवाद के बाद वह सहेली के घर जा रही और दो-तीन घंटे में लौट आएगी। रात 12 बजे वह दो नंबर चौक से कल्याणपुरी तीन नंबर चौक जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रही थी, तभी दो युवकों की कार वहां रुकी। दोनों ने उसे कार में बिठा लिया और हैवानियत करने के बाद सड़क पर फेंक दिया।
पीड़िता ने घटना बाद हिम्मत जुटाकर अपनी बहन को फोन किया। बदहवास हालत में सड़क पर पड़ी महिला को परिजन सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक इलाज हुआ। डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए दिल्ली रेफर करने की सलाह दी। हालांकि, बाद में उसे फरीदाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़ें: शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने गई महिला से रेप, सहेली पर साजिश में शामिल होने का आरोप
पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह का कहना है कि परिजनों की शिकायत पर कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही और आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।






