पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने पाक के सीजफायर पर जताया गुस्सा
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम का ऐलान कर दिया गया है। दोनों देशों की ओर से सीजफायर लागू कर दिया गया है। इसके बाद भी पाक की ओर से नापाक हरकतें की जा रही हैं। शनिवार को सीजफायर लागू होने के कुछ ही घंटे बाद पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन कर दिया गया था। इसे लेकर बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री भी पाकिस्तान की हरकत से नाराज हुए हैं। उन्होंने पाक पर हमला करते हुए कहा कि कुत्ते की दुम कभी सीधी नहीं हो सकती।
भारत पाकिस्तान के बीच तीन दिन चले संघर्ष के बाद अब उसपर विराम लग गया है। दोनों देशों ने सीजफायर को लेकर सहमति बना ली है। हालांकि पाक की ओर से सीजफायर का उल्लंघन करते हुए फायरिंग और कई जगह ड्रोन अटैक किए गए जिसे भारत ने ध्वस्त कर दिए थे। पाक की हरकत से कई राजनीतिक दल, कुछ संगठन और धर्म क्षेत्र से जुड़े लोग भी नाराज हुए हैं।
पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन पर बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंड़ित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भड़के हुए हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कुत्ते की दुम की तरह है, इसको चाहे जितनी दिन पुगरिया में डाल कर रखो, यह टेड़ी की टेढ़ी ही रहेगी। ये अपनी हरकतों से बाज नहीं आने वाले हैं। आज इनपर दया कर छोड़ेंगे तो कल हमें ही काटने दौड़ेंगे। ये लातों के भूत बातों से नहीं मानने वाले हैं।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि सीजफायर के बाद भी पाकिस्तान लगातार गोलीबारी और ड्रोन हमले कर रहा है। उसे नष्ट कर दे रहें सैनिक ये भी ठीक है, लेकिन इससे कुछ नहीं होगा। उन्होंने पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा कि यही शुभ मुहुर्त है, हमला करें और पीओके को भी भारत में शामिल कर लें। इन आतंकियों को सबक सिखाने का यही बढ़िया मौका है। सिर्फ मिसाइल दागने से काम नहीं चलने वाला है। पाकिस्तान के और टुकड़े करने पड़ेंगे। ऑपरेशन सिंदूर तब तक चलता रहे जब तक पाकिस्तान राख नहीं हो जाए।