मनीष सिसोदिया (सोर्स:- सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया 17 महीनों के बाद जेल से बाहर आ चुके है, जिसके बाद सिसोदिया 2025 में दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सक्रिय हो गए है। आज बुलाई गई आम आदमी पार्टी की नेताओं की बैठक में मनीष सिसोदिया अध्यक्षता कर आने वाले चुनाव के लिए रणनीति तैयार करने वाले है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अभी भी जेल में है और कहीं ना कहीं इस बात से आप पिछड़ती हुई नजर आ रही है, लेकिन 17 महीनों बाद जेल से बाहर आने के बाद मनीष सिसोदिया ने अपना एक्शन शुरू कर दिया है और आम आदमी पार्टी के लिए चुनावी रणनीति बनाने में जुट चुके है।
दिल्ली की सत्ता में विराजमान आम आदमी पार्टी के लिए इस बार होने वाला विधानसभा चुनाव का रास्ता कठिन रहने वाला है, जहां आप के दिग्गज नेताओं का लगातार जेल में आवाजाही उनके लिए संकट बन सकती है। दिक्कत की बात तो ये है कि अभी तक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत भी नहीं हुई है। तो इस आधार पर देखा जाएं तो अभी आम आदमी पार्टी की डूबती नईया को मनीष सिसोदिया का ही सहारा है।
ये भी पढ़ें:-हिंडनबर्ग के नई रिपोर्ट से भारत में छिड़ा घमासान, विपक्ष के आरोप पर बीजेपी ने किया पलटवार
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आज यानी रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेताओं की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। जिसमें आने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की रणनीति तय करने पर मेन फोकस होगा। इसके साथ ही सीएम केजरीवाल को जल्दी से जल्दी जेल से बाहर निकालने को लेकर बाते होगी।
17 महीनों के बाद 9 अगस्त को जेल तिहाड़ जेल से बाहर आएं दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सबसे पहले मनीष सिसोदिया आप नेताओं के साथ राष्ट्रीय राजधानी में राजघाट गए। यह यात्रा शनिवार सुबह कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में उनके पहुंचने के बाद हुई, जहां उन्होंने तिहाड़ जेल से रिहा होने के एक दिन बाद पूजा-अर्चना की।
इसके साथ ही सिसोदिया ने जेल से बाहर आने के बाद पहली बार अपना बयान जारी करते हुए कहा था कि भगवान बजरंग बली ने मुझे आशीर्वाद दिया है। अरविंद केजरीवाल को भी भगवान बजरंग बली का आशीर्वाद है और आप देखेंगे कि केजरीवाल जी को भी उसी तरह आशीर्वाद मिलेगा।
ये भी पढ़ें:- ट्रेनी डॉक्टर के साथ दरिंदगी मामले में अस्पताल के सुपरिटेंडेंट को किया निलंबित
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 की शुरुआत में होने की उम्मीद है। 2020 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत सकी थी। आप ने जहां 70 में से 62 सीटें जीती थीं, वहीं भाजपा ने पिछले विधानसभा चुनाव में आठवीं सीट हासिल की थी।