डॉ. परवेज का अयोध्या से 15 साल पुराना कनेक्शन, फोटो- सोशल मीडिया
Delhi Blast Latest Update: दिल्ली ब्लास्ट मामले की जांच का दायरा अब उत्तर प्रदेश तक पहुंच गया है। सूत्रों के अनुसार, फरीदाबाद से गिरफ्तार डॉ. शाहीन के भाई डॉ. परवेज की गिरफ्तारी के बाद NIA जल्द ही अयोध्या का दौरा कर सकती है। जांच दल आतंकी मॉड्यूल के हर पहलू को खंगाल रहा है।
दिल्ली ब्लास्ट की सघन जांच करते हुए, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अब उत्तर प्रदेश से जुड़े तमाम पहलुओं पर पड़ताल तेज कर दी है। डॉ. परवेज अंसारी के दस्तावेजों की छानबीन में NIA को उसके अयोध्या से जुड़े होने का महत्वपूर्ण लिंक मिला है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, परवेज ने साल 2010 में अयोध्या के एक अस्पताल में इंटर्नशिप शुरू की थी। चूंकि वह अयोध्या की भौगोलिक स्थिति से अच्छी तरह वाकिफ है, इसलिए NIA की टीम वहां जाकर गहन पड़ताल करेगी। जांच एजेंसी इस पूरे आतंकी मॉड्यूल के हर पहलू पर ध्यान केंद्रित कर रही है, ताकि कोई भी महत्वपूर्ण सुराग छूट न जाए। गौरतलब है कि परवेज अंसारी, फरीदाबाद से गिरफ्तार की गई डॉ. शाहीन का सगा छोटा भाई है। सूत्रों के अनुसार, वह डॉ. शाहीन का करीबी था, और दोनों के बीच अक्सर बातचीत हुआ करती थी।
परवेज का शुरुआती शैक्षणिक रिकॉर्ड भी यूपी से जुड़ा हुआ है। उसने लखनऊ के अमीरुद्दौला इस्लामिया इंटर कॉलेज से वर्ष 1999 में 10वीं और 2001 में 12वीं कक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की थी। इसके बाद, उसका चयन सीपीएमटी के जरिए एमबीबीएस के लिए हुआ, और उसने 2004 में राजधानी के इरा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस कोर्स में दाखिला लिया।
दूसरी तरफ, इस मामले की जांच में एटीएस (ATS) भी सक्रिय है और उसने लखनऊ के एरा मेडिकल कॉलेज के डॉ. निसार से पूछताछ की है। डॉ. निसार ने कानपुर के जीवीएसएम मेडिकल कॉलेज से डिग्री प्राप्त की थी। यह महत्वपूर्ण है क्योंकि डॉ. परवेज अंसारी ने भी इसी मेडिकल कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की थी।
यह भी पढ़ें: Al-Falah का फाउंडर जवाद अहमद सिद्दीकी अरेस्ट, दिल्ली ब्लास्ट में फंडिंग का है कनेक्शन!
सूत्रों के हवाले से, एटीएस ने डॉ. निसार से परवेज और उसके करीबी दोस्तों के बारे में जानकारी मांगी है। इसके मद्देनजर, एटीएस अब साल 2013-14 में कानपुर के जीवीएसएम मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई करने वाले सभी डॉक्टरों से संपर्क कर रही है।