सांकेतिक तस्वीर
नई दिल्ली: दिल्ली के साकेत कोर्ट में मर्डर से सनसनी मच गई। लॉकअप के अंदर कैदियों के 2 गुटों में हुई मारपीट में ये मामला सामने आया। दो कैदियों की झड़प में एक कैदी की जान चली गई। जेल नम्बर 5 से सुबह पेशी के लिए कैदियों को कोर्ट के लॉकअप में लाया गया था। इसी दौरान दो कैदियों में झड़प हो गई। जिसमे अमन नाम का कैदी घायल हो गया। उसको अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
दिल्ली पुलिस इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि साकेत कोर्ट के लॉकअप नंबर 5 में यह घटना हुई। आरोपी और अब पीड़ित कि पहचान गोविंदपुरी के रहने वाले 24 वर्षीय अमन के तौर पर हुई है।
गोविंदपुरी थाने में ही दर्ज एफआईआर संख्या 250/2017 के तहत अमन को गुरुवार को कोर्ट में पेश करने के लिए लॉकअप में लाया गया था। आईपीसी की धारा 307/34 में अमन पर आरोप तय किए गए थे। जानकारी के अनुसार, घटना के समय मृतक अमन सहित कई यूटीपी उक्त खारजा के अंदर मौजूद थे।
हमले में अमन को चोटें आईं और उसे तुरंत मेडिकल जांच के लिए भेजा गया था।
ट्रंप से बातचीत के चंद घंटे बाद ही रूस ने बरपाया कहर, यूक्रेन में मचा दी तबाही
पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही साकेत कोर्ट परिसर में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, और दोनों आरोपी कैदियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है।