दिल्ली में बारिश (फोटो सोर्स-सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने मनसून से पहले मौसम से जुड़ी परेशानियों निपटने की तैयारी बढ़ाने के लिए भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के साथ तालमेल का फैसला किया है, ताकि राजधानी दिल्ली में प्रतिकूल मौसम की स्थिति के बारे में समय पर अलर्ट प्राप्त हो सके। दिल्ली पुलिस आईएमडी से जल्द सूचना मिलने से पुलिस को विशेष रूप से भारी बारिश, आंधी और लू जैसी घटनाओं से उत्पन्न होने वाले ट्रैफिक जाम और सार्वजनिक सुरक्षा जोखिमों की स्थिति में जल्दी से कदम उठाने में मदद मिलेगी।
दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने पुलिस इस पहल को लेकर कहा कि, इस पहल से हमें पहले से ही संसाधन जुटाने और लोगों को जरूरी यातायात सलाह जारी करने में मदद मिलेगी। अधिकारी ने कहा कि उनका लक्ष्य खराब मौसम के दौरान जल्दी प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना और व्यवस्था बनाए रखना है।
दिल्ली यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘हम राष्ट्रीय राजधानी में किसी भी तरह की यातायात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, लेकिन मौसम से जुड़ी चेतावनी पहले मिलने हमें यह समझने में भी मदद मिलेगी कि उन स्थानों पर यातायात को कैसे बनाए रखा जाए, जहां आमतौर पर बारिश के बाद भारी यातायात ट्रैफिक जाम देखने को मिलती है।
पुलिस के मौसम से जुड़ी चेतावनियों से पहले से अवगत रहने से शहर के बुनियादी ढांचे और यातायात पर खराब मौसम के असर को कम करने की संभावना है। मुख्य रुप से यातायात मार्गों और जलभराव की आशंका वाले निचले इलाकों पर बारीकी से नजर रखी जाएगी।
दिल्ली पुलिस खराब मौसम जैसे भारी बारिश, आंधी और लू की घटना से पहले आईएमडी से जानकारी मिलने पर अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल और हेल्पलाइन सेवाओं के जारिए नागरिकों को समय से जानकारी प्रसारित करेगी।
मध्य प्रदेश में अचानक बदला मौसम का मिजाज
शुक्रवार की सुबह दिल्ली में 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं और भारी बारिश हुई। दिल्ली में बारिश से होने वाली घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई और बड़े पैमाने पर जलभराव हो गया। अधिकारियों को पेड़ों के उखड़ने या टहनियों के गिरने तथा कई वाहनों को नुकसान पहुंचने के संबंध में करीब 300 शिकायतें प्राप्त हुईं।