शिवाजी नगर में पटरी से उतरी ट्रेन (सोर्स- वीडियो)
नई दिल्ली: एक तरफ गुजरात के अहमदाबाद में हुए भयावह विमान हादसे में 242 लोगों के मारे जाने की ख़बर है तो दूसरी तरफ, दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन से गाजियाबाद जा रही ट्रेन शिवाजनी नगर के पास पटरी से उतर गई। ट्रेन की बोगी पटरी से उतरने के बाद इसमें सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया।
दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से गाजियाबाद जा रही पैसेंजर ट्रेन (64419) की एक बोगी पटरी से उतर गई। यह हादसा शिवाजी ब्रिज स्टेशन के पास हुआ, जिसमें पैसेंजर ट्रेन की एक बोगी पटरी से उतर गई। पैसेंजर ट्रेन की चौथी बोगी शिवाजी ब्रिज स्टेशन के पास पटरी से उतर गई। उत्तर रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
उत्तर रेलवे के बयान के मुताबिक, ट्रेन नंबर 64419 (NZM-GZB EMU) की एक बोगी शिवाजी ब्रिज के पास पटरी से उतर गई। राहत और बचाव कार्य जारी है। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।
Delhi: A train traveling from Nizamuddin to Ghaziabad, derailed near Shivaji Bridge station. The fourth coach of the train fell off the tracks. Authorities have reached the site, and further details are awaited as rescue and safety measures are being assessed. pic.twitter.com/2L9jq3OSbM
— IANS (@ians_india) June 12, 2025
ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद दिल्ली-गाजियाबाद रूट बाधित हो गया। जिसके बाद मौके पर पहुंचा अधिकारियों व राहत और बचाव दल ने तेजे सी बोगी को ट्रैक पर लाकर रूट क्लियर करने की कोशिश में जुटे हुए हैं।
तेज धमाका, धुएं का गुबार और चीख पुकार… 242 लोगों को लेकर उड़ान भरते ही कैसे क्रैश हुआ विमान
इससे पहले दिल्ली के अंदर साल 2023 में 3 सितंबर को प्रगति मैदान के पास पलवल से नई दिल्ली जा रही लोकल ट्रेन पटरी से उतर गई थी। इस हादसे मे किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ था। इसी तरह 17 फरवरी 2024 को नगर दयाबस्ती सेक्शन पर जखीरा फ्लाईओवर के पास एक मालगाड़ी के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए थे।