कॉन्सेप्ट फोटो (सोर्स-सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया है। उनके इस ऐलान के बाद दिल्ली के लिए सबसे बड़ा सवाल यही है कि अगला सीएम कौन होगा? दिल्ली के अगले सीएम के लिए कई नाम सामने आ रहे हैं लेकिन अभी तक कोई नाम फाइनल नहीं हुआ है। दिल्ली के नए सीएम को लेकर आज आम आदमी पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (PAC) की बैठक हुई।
आम आदमी पार्टी PAC बैठक में आतिशी, सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत और गोपाल राय समेत कई दिग्गज नेता शामिल हुए और दिल्ली के अगले सीएम के नाम पर चर्चा हुई। जिसके बाद माना यह जा रहा है कि अगले सीएम के नाम को लेकर लगभग फैसला हो चुका है। बाकी की औपचारिकताएं मंगलवार को होने वाली विधायक दल की बैठक में पूरी हो जाएंगी।
यह भी पढ़ें:- तय हो गया अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे का मुहूर्त! कल शाम 4.30 बजे एलजी वीके सक्सेना से करेंगे मुलाकात
अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के ऐलान के बाद दिल्ली में सियासी घमासान मचा हुआ है। इस बीच आम आदमी पार्टी ने कहा कि कल सुबह 11 बजे विधायक दल की बैठक होगी। यह बैठक सीएम केजरीवाल की उपराज्यपाल से मुलाकात से पहले होने जा रही है। आपको बता दें कि इस बैठक में ही दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का नाम फाइनल हो सकता है।
मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी ने कल इस्तीफ़ा देने का एलान किया था, आज उन्होंने इस्तीफ़ा देने के लिए LG साहब से समय माँगा था, उन्हें कल शाम का समय मिल गया है।
आज मुख्यमंत्री जी ने PAC की Meeting बुलाई थी, जिसमें सभी कैबिनेट मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद थे। अरविंद… pic.twitter.com/oZ5df6TYO4
— AAP (@AamAadmiParty) September 16, 2024
दिल्ली के नए सीएम के नाम पर चर्चा के लिए हुई PAC की बैठक में AAP के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। इस मौके पर अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, संजय शर्मा, दुर्गेश पाठक, आतिशी, गोपाल राय समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कल यानी मंगलवार को दिल्ली के उपराज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं। माना जा रहा है कि इसी वजह से अरविंद केजरीवाल कल शाम 4.30 बजे उपराज्यपाल से मुलाकात करने वाले हैं। आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने रविवार को ही ऐलान किया था कि वह अगले दो दिन में दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। इसके बाद से ही दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। दिल्ली के नए सीएम के तौर पर कई नाम सामने भी आए हैं। जिसमें आतिशी, सौरभ भारद्वाज, सुनीता केजरीवाल शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:- अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद किसे मिलेगी दिल्ली की बागडोर, चर्चा में सबसे आगे है यह नाम