मृतक कन्नन, उसकी पत्नी संगीता और प्रेमी अनिल (सोर्स- सोशल मीडिया)
सिद्धार्थनगर: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पत्नी ने अपने प्रेमी की खातिर अपने पति की हत्या कर दी। पति की हत्या करने के बाद उसने शव को नदी में फेंक दिया। काफी तलाश के बाद करीब डेढ़ सप्ताह बाद आज मृतक का कंकाल बरामद हुआ।
आपको बता दें कि पूरा मामला जिले के ढेबरूवा थाना क्षेत्र के नजरगढ़वा गांव का है। यहां का रहने वाला कन्नन दिल्ली में नौकरी करता था। 18 साल पहले उसने दिल्ली की रहने वाली संगीता से प्रेम विवाह किया था। दोनों गांव में अलग मकान में रह रहे थे। कन्नन समय-समय पर दिल्ली से गांव आता-जाता रहता था।
इसी बीच दो साल पहले ट्रेन से दिल्ली जाते समय रास्ते में कन्नन की पत्नी संगीता की नजर बलरामपुर निवासी अनिल शुक्ला से पड़ी। कुछ ही देर में दोनों ने मोबाइल नंबर एक्सचेंज कर लिए और दोनों में बातचीत होने लगी। कुछ ही देर में दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ने लगा। कन्नन की अनुपस्थिति में अनिल समय-समय पर संगीता से मिलने गांव आने लगा।
किसी को शक न हो इसके लिए संगीता ने लोगों से कहा कि अनिल उसकी बुआ का बेटा है। काफी दिनों तक यह मेलजोल चलता रहा। लेकिन इन सबके बीच 2 जून 2025 को कन्नन अचानक लापता हो गया। आसपास के लोगों ने पूछताछ शुरू की तो तीन दिन बाद 5 जून को उसकी पत्नी संगीता ढेबरुआ थाने पहुंची और पति के लापता होने की सूचना देकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
शिकायत मिलने के बाद सिद्धार्थनगर पुलिस ने जांच शुरू की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। उधर कन्नन के परिजन भी तलाश में जुटे थे। फिर 9 जून को कन्नन के भाई बाबूलाल को पता चला कि घटना वाले दिन 2 जून को कन्नन और संगीता एक साथ गांव से बाहर गए थे। क्षेत्र के बढ़नी कस्बे तक दोनों साथ थे लेकिन इसके बाद कन्नन लापता हो गया।
यह जानकारी मिलने पर बाबूलाल थाने गया और भाई के लापता होने में अपनी पत्नी की भूमिका बताई, जिसके बाद पुलिस ने संगीता को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने पूरी कहानी बता दी। संगीता ने बताया कि उसने अपने प्रेमी अनिल शुक्ला के साथ मिलकर अपने पति को रास्ते में जहर दे दिया और फिर उसे राप्ती नदी में फेंक दिया। संगीता की दी गई सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कन्नन का कंकाल बरामद किया।
बलरामपुर के धर्मपुर गांव निवासी अनिल से मेरा प्रेम प्रसंग 5 साल से चल रहा है। वह मेरे घर आता-जाता था। इससे मेरे पति परेशान थे। इसलिए हमने उसे मारने की योजना बनाई। 2 जून को मैंने अनिल को घर बुलाया। फिर हम तीनों घूमने के बहाने कार से निकल पड़े।
हम घर से 60 किलोमीटर दूर बलरामपुर में राप्ती नदी के किनारे पहुंचे। वहां हमने कन्नन को खाने में जहर दे दिया। उसे बेहोशी की हालत में राप्ती नदी में फेंक दिया। फिर हम दोनों घर आ गए। इसके बाद हमने पुलिस में पति के लापता होने की शिकायत की।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी संगीता और उसके प्रेमी अनिल को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के खिलाफ हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। उसने बताया कि उसके पति को प्रेम प्रसंग में आड़े आने पर रास्ते से हटा दिया गया। शव को बाइक पर लादकर नदी में फेंक दिया गया।