फर्जी पुलिस बनकर दुकानदार से ठगी। (सौजन्यः सोशल मीडियाे)
नागपुर: खुद को पुलिसवाले बताकर 2 बाइक सवार बदमाशों ने 69 वर्षीय से लूटपाट कर फरार होने का मामला मंगलवार सुबह सामने आया है। जिससे शहर में फिर एक बार फर्जी पुलिस बनकर लोगों को ठगने की गैंग सक्रिय हो गई ऐसा लग रहा है।
यह चौंकाने वाली घटना सदर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत प्रकाश में आई है। इस मामले में पुलिस ने यशपाल सतपाल खुल्लर, उम्र 69, कड़बी चौक निवासी की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार, यशपाल की गड्डीगोदाम चौक पर यश फोटो कॉपी नाम से दुकान है। उन्होंने मंगलवार सुबह हमेशा की तरह अपनी दुकान खोली। दुकान की जिम्मेदारी कर्मचारी पर छोड़कर वह कुछ काम करने के लिए बाजार चले गए।
सुबह करीब 10.15 बजे उन्होंने बाजार से फल खरीदकर वापस दुकान के लिए निकले। गड्डीगोदाम लिंक रोड पर बाथ शॉप के पास 35 से 40 वर्ष की आयु के 2 आरोपियों ने उन्हें रोका। खुद को पुलिसकर्मी बताकर यशपाल को विश्वास में लिया गया।
अपराध जगत की खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
बदमाशों ने यशपाल से सुरक्षा कारणों से सोने का कंगन और घड़ी उतारकर गाड़ी के डिक्की में रखने को कहा। यशपाल ने अपनी 60 हजार रुपये की घड़ी निकाली। लेकिन हाथ का कड़ा बाहर नहीं निकल रहा था। बदमाशों ने हाथ का कंगन निकालने में मदद कर उनकी दोनों चीजें डिक्की में रखने का दिखावा किया। इसके बाद दुकान पहुंचकर यशपाल ने देखा तो डिक्की से कंगन और घड़ी गायब थी।
यशपाल को एहसास हुआ कि उसके साथ धोखा हुआ है और खुद को पुलिसकर्मी बताने वाले दोनों आरोपी ठगबाज थे। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों का पता लगाने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है।