आरोपी प्रिंसिपल पिता और मृतक (सोर्स: सोशल मीडिया)
सांगली: महाराष्ट्र के सांगली में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक स्कूल के प्रिंसिपल ने अपनी बेटी को परीक्षा में कम नंबर आने पर डांटा, जिसका 12वीं की छात्रा ने उल्टा जवाब दिया। बेटी के उल्टे जवाब से पिता बौखला गए और अपनी बेटी को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। प्रिंसिपल पिता ने अमानवीय पिटाई की बात कबूल की है।
दरअसल, साधना भोसले नाम की छात्रा आटपाडी स्थित एक स्कूल में 12वीं में पढ़ती थी। उसका सपना डॉक्टर बनने का था। वह नीट की तैयारी कर रही थी, लेकिन इस बार परीक्षा में उसके कम नंबर आए। इससे उसके पिता हेडमास्टर धोंडीराम भोसले नाराज हो गए।
दो दिन पहले साधना नेलकरंजी स्थित अपने घर गई थी। उस समय नीट परीक्षा में कम नंबर आने पर उसके प्रिंसिपल पिता ने रात में उसे डंडे से बुरी तरह पीटा था। पिटाई से वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के बजाय अगली सुबह योग दिवस मनाने के लिए स्कूल चले गए।
धोंडीराम भोसले जब घर आए तो उन्होंने साधना को बेहोश पाया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इलाज के दौरान साधना की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि साधना के पिता ने उसे इसलिए पीटा क्योंकि नीट मॉक परीक्षा में उसके कम अंक आए थे। डांटने पर साधना ने अपने प्रिंसिपल पिता से कहा था कि “आप कौनसा कलेक्टर हो गए हो? तुम्हारे भी कम अंक आए हैं, है न?” इस बात से धोंडीराम बौखला गए और साधना को डंडों से बहुत पीटा। आटपाडी पुलिस ने साधना के पिता धोंडीराम भोसले को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आगे जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा कि आरोपी धोंडीराम भोसले ने बेटी को पिटने की बात कबूल कर ली है। आगे की पूछताछ जारी है।