डबरा गांव में तैनात पुलिसबल
भोपाल: ग्वालियर के डबरा में एक युवक पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है। हमले में युवक की मौत हो गई है, जिसके बाद गांव में हालात तनावपूर्ण हो गए है। इलाके में शांति कायम रखने के लिहाज से भारी फ़ोर्स तैनात कर दिया गया है।
बताया जा रहा है, कि भंडारे में खाना खाने के दौरान युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। जिसके बाद गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। जानकारी मिली है कि मृत युवक ने आरोपी के पिता से मारपीट की थी, इसी का बदला लेने के लिए आरोपी ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी है।
इसे भी पढ़ें : अखिलेश यादव ने साइकिल में नहीं लगाया गठबंधन का पहिया, यूपी उपचुनाव में सभी 9 सीटों पर सपा के निशान पर उतरेंगे उम्मीदवार
वारदात डबरा के सिमरिया ताल गांव की बताई जा है। जानकारी के अनुसार, गांव में रहने वाले एक युवक ने अपने पिता के रिटायरमेंट पर महामृत्युंजय जाप कराया था। इसके समापन पर बुधवार को भंडारे का आयोजन किया गया, इसी भंडारे में 23 साल का परवेज भी आया था। परवेज़ को वहां देखकर पड़ोस में रहने वाला आरोपी कल्ली उर्फ हेमंत साहू अपने 7 साथियों के साथ आया और उसने कट्टे से परवेज़ पर फायरिंग कर दी।
इसे भी पढ़ें : UP उपचुनाव पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान, बोले- जनता का आशीर्वाद भाजपा के साथ है
ताबड़तोड़ फायरिंग में गोली परवेज के सीने में लगी और वह कुर्सी से नीचे गिर पड़ा। सुचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घायल परवेज को लेकर ग्वालियर के लिए निकल गए, इधर परिजन परवेज को लेकर ग्वालियर अस्पताल के लिए निकले, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। जिसके बाद से परवेज के पुरे परिवार में मातम पसरा हुआ है, परवेज को गोली मारने के बाद आरोपी हेमंत साहू सहित उसके सभी साथी मौके से फरार हो गए है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है, वहीं गांव में तनाव के हालात बनते देख भारी पुलिस फ़ोर्स तैनात किया गया है। बताया जा रहा है कि परवेज़ के शव का आज पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें : ऐश्वर्या राय के कजिन की पार्टी में क्यों नहीं दिखे अभिषेक बच्चन? हो गया खुलासा, जानें वजह