पुलिस के मुताबिक हत्या का मास्टरमाइंड राज कुशवाह (फोटो- सोशल मीडिया)
शिलांग/इंदौर: मेघालय के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड की गुत्थी को शिलांग पुलिस ने आखिरकार सुलझा लिया है। पुलिस के मुताबिक, हत्या का मास्टरमाइंड राज कुशवाह था, जिसकी प्रेमिका सोनम ने इस जघन्य साजिश में पूरा साथ दिया। ये कोई सुपारी किलिंग नहीं थी, बल्कि दोस्ती के नाम पर तीन युवकों को हत्या में शामिल किया गया। प्रेम प्रसंग, पारिवारिक दबाव और शादी से इनकार की कहानी इस हत्याकांड के पीछे की वजह बनी। पुलिस ने बताया कि हत्या की योजना फरवरी से बनाई जा रही थी और आखिरकार 23 मई को चेरापूंजी के पास इसे अंजाम दिया गया।
बता दें कि राज कुशवाह और सोनम के बीच प्रेम संबंध थे। लेकिन जब सोनम की शादी इंदौर निवासी राजा रघुवंशी से तय हुई, तो दोनों ने मिलकर राजा को रास्ते से हटाने की साजिश रची। दो बार सोनम की झूठी मौत दिखाने की योजना बनी लेकिन नाकाम रही। अंत में राजा की हत्या का प्लान फाइनल हुआ।
East Khasi Hills, Meghalaya: On Raja Raghuvanshi murder case, Superintendent of Police Vivek Syiem says, “…It is very clear that she was in love with somebody but she had to get married to somebody because it was an arranged marriage. I think probably there was no way out and… pic.twitter.com/0VKYxlmuLJ
— IANS (@ians_india) June 12, 2025
कामाख्या मंदिर से शुरू हुई साजिश
सोनम राजा को कामाख्या मंदिर ले गई। वहां तीनों आरोपी उनसे जुड़ गए और हत्या की योजना को अंजाम देने के लिए चेरापूंजी पहुंचे। राज ने आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और आनंद कुर्मी को साथ लिया। कोई सुपारी नहीं दी गई, सिर्फ दोस्ती और 59,000 रुपये खर्च के नाम पर हत्या में मदद ली गई।
23 मई को हत्या फिर बुर्का पहन भागी सोनम
सोनम और राजा वेसावडॉन्ग फॉल्स गए, वहीं पार्किंग एरिया में 2:00 से 2:18 बजे के बीच हत्या कर लाश को खाई में फेंक दिया गया। सोनम ने हत्या के बाद बुर्का पहनकर गुवाहाटी, सिलीगुड़ी, पटना, आरा होते हुए इंदौर पहुंची। 8 जून को गाजीपुर में खुद को पुलिस के हवाले किया।
हजारों घंटों का अनुभव… फिर भी कैसे हुई चूक, जानें विमान को उडाने वाले ये पायलट कौन थे
तीन बार नाकाम, चौथी बार हत्या में सफल-चार्जशीट की पूरी तैयारी
पुलिस के पास 48 CCTV फुटेज, खून से सना रेनकोट, शर्ट, हथियार, टिकट, कॉल रिकॉर्ड और मोबाइल लोकेशन जैसे कई अहम सबूत हैं। 90 दिनों में चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी है। गुवाहाटी, नोंघरियाह और मावलखियात में प्लान फेल हुए। चौथी बार चेरापूंजी में हत्या संभव हुई। अब पुलिस क्राइम सीन का रिक्रिएशन करेगी।