पुलिस की गिरफ्त में घायल बदमाश (सोर्स- सोशल मीडिया)
झांसी: झांसी में रविवार देर रात एक बजे पुलिस की चोरी के दो आरोपियों से मुठभेड़ हो गई। दोनों के पैर में गोली लगी है। जबकि इनके तीसरे साथी ने सरेंडर कर दिया। तीनों ने 10 दिन पहले सूने घर में घुसकर लाखों रुपये के जेवरात और नकदी चोरी की थी। बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे। तभी से पुलिस इनके पीछे लगी हुई थी।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इलाके की घेराबंदी की तो आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी हमले में कोतवाली के गोसाईपुरा पावर हाउस के पास रहने वाले सलमान खान (21) पुत्र आजाद खान और भांडेरी गेट काली माता मंदिर के पास रहने वाले राहुल बाल्मीकि (28) पुत्र गिरीश के पैर में गोली लग गई। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनके साथी ग्वालियर के डबरा थाना क्षेत्र के लोहागढ़ निवासी अरुण (22) पुत्र तखत बाल्मीकि ने सरेंडर कर दिया।
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह के मुताबिक बड़ागांव गेट बाहर पलक पैलेस के पास रहने वाले शांतनु दुबे के घर का ताला तोड़कर नकदी समेत जेवरात चोरी कर लिए गए। बदमाश वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे। तभी से पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी। रविवार रात तीनों के बाबा का आटा मूसा रोड के पास होने की सूचना मिली। कोतवाल राजेश पाल के नेतृत्व में पुलिस टीम वहां पहुंची।
पुलिस को देखकर बदमाश भागने लगे। पीछा करने पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। पूछताछ में एक ने अपना नाम सलमान खान निवासी गोसाईपुरा व राहुल वाल्मीकि निवासी भांडेरी गेट काली माता मंदिर के पास व तीसरे ने अपना नाम अरुण निवासी लोहागढ़ डबरा बताया। सलमान और राहुल गोली लगने से घायल हो गए।
कौन है ‘ज्योति’ को अंधकार में धकेलने वाला दानिश, कैसे बढ़ीं नजदीकियां और जासूस बन गई यूट्यूबर?
एक दिन पहले यूपी के ही जौनपुर में पिकअप से हेड कांस्टेबल को रौंदने वाले गौ तस्करी के आरोपी सलमान को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। उसके साथी गोलू यादव को पैर में गोली लगी। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया।