जगदीश उइके (सोर्स-सोशल मीडिया)
नागपुर: केंद्रीय मंत्री सहित देशभर की विमान कंपनियों को ईमेल भेजकर बम धमाके होने की अफवाह फैलाने वाला मोरगांव अर्जुनी, गोंदिया निवासी जगदीश श्रीराम उइके (35) आखिर पुलिस के हाथ लग गया। सिटी पुलिस की टीम ने उसे दिल्ली से गिरफ्तार किया है और उससे लगातार पूछताछ भी की जा रही है। ज्ञात हो कि लगातार धमकी भरे ईमेल आने से न सिर्फ नागपुर पुलिस बल्कि देशभर की सुरक्षा और जांच एजेंसियां हरकत में आ गई थी।
सभी एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ को अधिक सतर्क रहने को कहा गया था। साथ ही बाहरी सुरक्षा भी बढ़ाई गई थी। अब जगदीश के गिरफ्तार होने से अन्य एजेंसियों ने भी राहत की सांस ली है। धमकी भरे ईमेल की जांच एटीएस, आईबी सहित अन्य खुफिया एजेंसी कर रही थी। सिटी पुलिस ने भी अपनी कमर कस ली। तकनीकी जांच की मदद से आरोपी जगदीश का पता लगाया, लेकिन वह पहले ही अपने घर से भाग निकला था। परिजनों से पूछताछ के दौरान पता चला कि वह दिल्ली में है, लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ था।
यह भी पढ़ें:- अपने ही घर में घिरेंगे चंपाई सोरेन, ‘कोल्हान टाइगर’ को उसी की मांद में कैद करने के लिए जेएमएम ने बिछा दिया मजबूत जाल
जिससे लोकेशन मिलने में भी दिक्कत हो रही थी। तुरंत ही एक टीम को दिल्ली रवाना कर दिया गया। गुरुवार को उसे गिरफ्तार कर नागपुर लाया गया। बताया जाता है कि साइबर पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। आला अधिकारियों की निगरानी में जगदीश से पूछताछ की जा रही है, लेकिन वह जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। हर बार वह एक नई कहानी पुलिस को बता रहा है। इसीलिए शुक्रवार को उसे न्यायालय में पेश कर पुलिस हिरासत मांगी जाएगी। रिमांड कस्टडी में पुलिस उससे सच उगलवाने की कोशिश करेगी। जानकारी मिली है कि केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी भी उससे पूछताछ कर सकते हैं।
जगदीश को वर्ष 2021 में एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। तब से उसके दिलो-दिमाग में सनक सवार है। दिलचस्प बात यह है कि वह पहले आतंकवाद पर एक किताब भी लिख चुका है। जगदीश ने विगत 21 अक्टूबर को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, रेलवे सुरक्षा बल के डीजी, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और गृह सचिव सहित दर्जन भर अधिकारियों को बम विस्फोट की धमकी वाला ईमेल भेजा था। जिसमें उसने दिवाली के पूर्व 25 से 30 अक्टूबर के बीच देशभर में 30 से ज्यादा बम धमाके होने का उल्लेख किया था।
यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: इन सीटों पर एमवीए के प्रत्याशी वापस लेंगे नामांकन? शरद पवार ने दिया बड़ा संकेत
साथ ही यह भी लिखा था कि इसकी टूलकिट मेरे पास है। जैश ए मोहम्मद नामक आतंकी संगठन द्वारा ये विस्फोट किए जाएंगे। आतंकियों के निशाने पर 6 एयरपोर्ट है। साथ ही विस्तारा, स्पाइस जेट, इंडिगो, एयर इंडिया सहित 31 विमान कंपनियों के प्लेन हाईजैक होने का उल्लेख किया था। ईमेल में सीक्रेट कोड जैसे शब्दों का उल्लेख किया गया था। जिसके बीच-बीच में एयरपोर्ट, मंदिर, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन भी लिखा हुआ था। ये ईमेल मोबाइल के जरिए किया गया था।