फाइल फोटो
Nuh violence: रविवार को हरियाणा के नूंह में उस वक्त भारी हंगामा हो गया, जब चोर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हुए है। स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को भी गोलियां चलानी पड़ी। माहौल बिगड़ता देख मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
घटना नूंह के बिछौरा गांव की बताई जा रही है। दरअसल पुलिस टीम यहां एक चोर को पकड़ने के लिए पहुंची थी। तभी देखते ही देखते स्थिति तनावपूर्ण हो गई और भीड़ ने पुलिस पर हमला बोल दिया। बताया जा रहा है कि, ग्रामीण अपने-अपने घरों के बाहर निकले और पुलिस पर पथराव और फायरिंग शुरू कर दी। कई लोगों ने नकाब भी पहना हुआ था और अवैध हथियार से पुलिस पर गोली चलाते हुए नजर आए।
स्थिति को संभालने के लिए पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में करीब 7-8 राउंड फायरिंग करनी पड़ी। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। इस मामले में पुलिस ने 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 90 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जिनमें से 30 लोग नामजद हैं।
ये भी पढ़ें : ‘मेरा दिल टूट गया है… मैं असहनीय दर्द में हूं’, करूर भगदड़ पर एक्टर विजय का पहला बयान, छलका दर्द
अचानक हुए इस हमले से पुलिसकर्मी संभल नहीं पाए और कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक, घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस बल ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया और अतिरिक्त पुलिल फोर्स तैनात कर दी गई। पुलिस और प्रशासन ने दावा किया है कि हालात अब नियंत्रण में हैं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आसपास के इलाकों में भी नजर रखी जा रही है।