प्रतीकात्मक तस्वीर
Fraud In The Name Of Investment In Stock Market: साइबर ठगी रोकने के लिए साइबर पुलिस लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है, लेकिन इसके बावजूद साइबर ठगों के हौसले बूलंद है। साइबर ठग आए दिन नए-नए तरीकों से आम लोगों की मेहनत की कामाई ठग रहे हैं। नोएडा में साइबर ठगों ने शेयर बाजार में निवेश के जरिए लाखों रुपये के मुनाफे का झांसा देकर एक बुजुर्ग महिला से कथित रूप से 72 लाख रुपये ठग लिए।
पुलिस ने बताया कि पीड़िता दिल्ली नगर पालिका परिषद से सेवानिवृत है। पुलिस उपायुक्त (साइबर अपराध) प्रीति यादव ने बताया कि नोएडा के सेक्टर 105 स्थित एक अपार्टमेंट में रहने वाली मंजू शर्मा ने साइबर अपराध थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के अनुसार, स्वयं को वित्तीय सलाहकार बताने वाली एक युवती ने अप्रैल में शर्मा से संपर्क किया और उन्हें एक ‘वाट्सऐप ग्रुप’ में शामिल किया जिसमें पहले से काफी लोग मौजूद थे तथा इन लोगों को शेयर बाजार की जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया जा रहा था।
पीड़िता के अनुसार, ग्रुप में शामिल सदस्य मुनाफे का ‘स्क्रीनशॉट’ भी साझा कर रहे थे और शर्मा ने भी मुनाफा कमाने के झांसे में आकर लाखों रुपये हस्तांतरित किए और शुरुआत में उन्हें कुछ मुनाफा हुआ तथा उन्हें रकम निकालने की अनुमति भी दी गई।
यह भी पढ़ें : UP: अस्पताल में पथरी के इलाज के नाम पर किडनी चोरी, खुलासा होने पर उड़े मरीज के होश
अधिकारी ने बताया कि जब महिला ने 72 लाख रुपये निवेश करने के बाद अपने मुनाफे सहित सारी रकम निकालनी चाही तो साइबर अपराधियों ने इसकी अनुमति नहीं दी। उन पर 49,50,000 रुपये और हस्तांतरित करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया, लेकिन जब महिला ने इसके लिए मना किया तो उन्हें ग्रुप से बाहर निकाल दिया गया। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि इसके बाद पीड़िता को ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने घटना की शिकायत साइबर अपराध थाना पुलिस से की। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।