कुशीनगर का प्राइवेट अस्पताल (सौजन्य सोशल मीडिया)
A Farmer’s Kidney Was Stolen In Kushinagar : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। कुशीनगर के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराने आए किसान की किडनी गायब करने का मामले सामने आया है। जांच कराने पर इस बात का खुलासा हुआ है।
कोटवा बाजार स्थित न्यू लाइफ केयर अस्पताल में एक व्यक्ति ने किडनी चोरी का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित का नाम अलाउद्दीन है, जो पेशे से किसान हैं और कोटवा के नजदीक रामपुर खुर्द गांव के निवासी हैं। पीड़ित अलाउद्दीन के अनुसार, कुछ माह पहले उन्हें पेट में तेज दर्द हुआ था। स्थानीय डॉक्टर की सलाह पर जांच कराई गई तो पथरी की समस्या सामने आई। इसके बाद 14 अप्रैल 2025 को वह इलाज के लिए न्यू लाइफ केयर अस्पताल पहुंचे।
पीड़ित किसान ने अस्पताल के संचालक इमामुद्दीन और तार मोहम्मद से मुलाकात की। अस्पताल ने बताया कि आंत में पथरी है और तत्काल ऑपरेशन जरूरी है। मरीज का कहना है कि रातों-रात बिना किसी विशेषज्ञ सर्जन के ऑपरेशन कर दिया गया।
ऑपरेशन के बाद अलाउद्दीन को लगा कि अब समस्या दूर हो जाएगी, लेकिन उसकी हालत दिनों-दिन बिगड़ती चली गई। जब उन्होंने अस्पताल से दोबारा संपर्क किया तो उन्हें दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया, लेकिन तब भी आराम नहीं मिला। आखिरकार जब उन्होंने किसी अन्य बड़े अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराया, तो किसान के होश उड़ गए। रिपोर्ट में साफ लिखा था कि उनकी बाई किडनी गायब है।
यह भी पढ़ें : मुंबई में नकली नोट छापने वाला ठग गिरोह बेनकाब, चार आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में नोट बरामद
इस चौंकाने वाले खुलासे के बाद अलाउद्दीन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस सक्रिय हो गई। कुशीनगर के एसपी के निर्देश पर न्यू लाइफ केयर अस्पताल के संचालकों इमामुद्दीन और तार मोहम्मद के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है। सीएचसी कोटवा के चिकित्सा प्रभारी सीमांत ने भी कहा कि ऐसे मामले बेहद गंभीर हैं और अगर किडनी चोरी की पुष्टि होती है तो यह कानून और मानवता दोनों के खिलाफ है। जांच पूरी पारदर्शिता से होगी।