दिल्ली पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार (सौजन्य सोशल मीडिया)
Heroin Worth More Than 4 Crore Seized in Delhi: नशा बिक्री के रोकथाम के लिए पुलिस लगातार सतर्क है। समय-समय पर पुलिस नशे के कारोबार करने वालों पर अभियान चलाकर शिकंजा कस रही है। इसी के तहत पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दिल्ली पुलिस ने रविवार को दो महिलाओं समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्त में आए नशे के सौदागरों के पास चार करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की हेरोइन बरामद की गई है।
बाहरी उत्तरी जिला पुलिस ने 29 अगस्त को दो चरणों में चलाए गए अभियान में लगभग 1.012 किलोग्राम हेरोइन बरामद की। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सबसे पहले जहांगीरपुरी निवासी अफसाना (23) को भलस्वा डेयरी इलाके में गिरफ्तार किया गया और उसके पास से लगभग 300 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पूछताछ के दौरान अफसाना ने उस व्यक्ति का नाम उजागर किया जिसने उसे हेरोइन दी थी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी की। बुराड़ी इलाके से नरेंद्र (37) और उसकी पत्नी ज्योति (35) को गिरफ्तार किया। नरेंद्र को बुराड़ी स्थित परिवहन प्राधिकरण कार्यालय के पास से पकड़ा गया, जबकि ज्योति को उसके आवास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि बुराड़ी स्थित उनके फ्लैट की तलाशी में कई जगहों पर छिपाकर रखी गई 712 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
यह भी पढ़ें : 24 घंटे में 7 आरोपी गिरफ्तार, लाखों के एल्युमीनियम तारों की चोरी, भिसी पुलिस की बड़ी कार्रवाई
पुलिस के अनुसार, जब्त किए गए मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत चार करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों लोगों का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। उसने यह भी बताया कि मादक पदार्थ कहां से लिया गया, इसका पता लगाने के लिए जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि, इस मामले में जांच की जा रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से भी पूछताछ की जा रही है। बता दें कि, पुलिस लगातार नशे का करोबार करने वाले के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इससे पहले गुरूवार को पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने एक ड्रग पैडलर को 30.595 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया था। जिसकी पहचान विवेक कुमार उर्फ किट्टू (19) निवासी पटना बिहार के रूप में हुई था।