(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Bhandara Illegal Sand Smuggling News: भंडारा जिले में अवैध रेत खनन और तस्करी के खिलाफ प्रशासन व पुलिस की संयुक्त मुहिम के तहत गुरुवार 28 अगस्त को तीन अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर तीन प्रकरणों में कार्रवाई की गई। इस दौरान अवैध रूप से रेत ढोने वाले ट्रक व ट्रैक्टर जब्त किए गए। कुल मिलाकर करीब 36 लाख रुपए का माल जब्त किया गया है।
कारधा पुलिस के उपनिरीक्षक मुरकुटे अपनी टीम के साथ पेट्रोलिंग कर रहे थे। शाम करीब 6.50 से 7.30 बजे के बीच मौजा करचखेडा फाटा पर कार्रवाई करते समय एक टिप्पर क्रमांक एमएच 32/एजे-2413 से पांच ब्रास रेत अवैध रूप से परिवहन करते हुए आरोपी को पकड़ा। धारगाव निवासी चालक मयूर छत्रपति करवाडे तथा खमारी निवासी टिप्पर मालिक विजय मारवाडे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
जब्त माल की कीमत करीब 25.30 लाख रुपये आंकी गई है। तुमसर तहसीलदार के आदेश पर ग्राम विकास अधिकारी तुषार कांबले ने वैनगंगा नदी के सुकडी नकुल क्षेत्र में छापा मारा।
इस दौरान आरोपी सुकडी नकुल निवासी महेंद्र जैपाल रहांगडाले को ट्रैक्टर क्र. एमएच 36-जेड 1159 और बिना नंबर की ट्रॉली सहित एक ब्रास रेत परिवहन करते पकड़ा गया। कुल जब्त माल की कीमत लगभग 6.06 लाख रुपये बताई गई है। सिहोरा पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र में महायुति का एकछत्र राज! नहीं बचा कोई ‘विपक्ष का नेता’, राज्य में सियासी हलचल तेज
एक अन्य कार्रवाई में तहसील कार्यालय तुमसर के पटवारी लक्ष्मीकांत ठवकर ने कार्रवाई करते हुए खापा खुर्द चौक से ट्रैक्टर क्रमांक एमएच 36/एजी 9424 एवं बिना नंबर की ट्रॉली में भरी एक ब्रास रेत जब्त की। रोंघा निवासी चालक जयपाल उपासराव गजाम और गोवारी टोला निवासी ट्रैक्टर मालिक विरुदेव गजानन भोंडे को आरोपी बनाया गया है।
जब्त सामग्री की कीमत 5.06 लाख रुपये है।तीनों मामलों में पुलिस ने भादंसं की संबंधित धाराओं के साथ महाराष्ट्र जमीन राजस्व अधिनियम, पर्यावरण संरक्षण अधिनियम और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान प्रतिबंध अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए हैं। जब्त किए गए कुल माल की कीमत लगभग 36 लाख रुपये आंकी गई है।