
हरियाणा की महिला यूट्यूबर गिरफ्तार, आईएसआई के संपर्क में थी
चंडीगढ़: भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध समाप्त होने के बाद पुलिस और इंटेलिजेंस लगातार भारत में सर्च ऑपरेशन चलाकर देश में छिपे घुसपैठियों और जासूसों की तलाश कर रहे हैं। इसी कड़ी में हरियाणा पुलिस को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। पुलिस ने हरियाणा की महिला यूट्यूबर के साथ 6 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। ये सभी भारत की संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान को उपलब्ध कराते थे।
महिला यूट्यूबर ज्योति पर आरोप है कि वह काफी दिनों से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के संपर्क में थी। यही नहीं उस पर भारत की संवेदनशील जानकारी पाक को देने के गंभीर आरोप भी लगे हैं। ज्योति के साथ ही 5 और लोगों को इसी प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद से भारत ने पुलिस और साइबर टीम को अलर्ट रहने का आदेश दिया है।
ज्योति वर्ष 2023 में कमीशन के माध्यम से पाकिस्तान वीजा प्राप्त कर सीमा पार गई थी। इस दौरान पाकिस्तान हाईकमीशन में काम करने वाले कर्मचारी दानिश से उसकी दोस्ती हुई थी और फिर करीबी संबंध हो गए थे। जानकारी के मुताबिक इसके बाद से ही वह पाकिस्तान खुफिया एजेंसी के संपर्क में थी।
राजस्थान में पकड़ा गया पाकिस्तानी जासूस, ISI को भेजता था खुफिया जानकारी…कई चौंकाने वाले खुलासे
ज्योति पाकिस्तान से लौटने के बाद से लगातार पाक खुफिया एजेंसी ISI के एजेंटों के संपर्क में भी थीं। ज्योति के ईमेल से पाक एजेंटों के लगातार बातचीत करने और संपर्क में रहने के साथ कई जानकारियां भेजने के भी आरोप लगे हैं। पुलिस का मानना है कि ऐसी गतिविधि देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा हो सकती है। पाकिस्तान से लौटने के बाद से ही ज्योति की ऑनलाइन एक्टिविटीज, विदेश यात्रा और संपर्कों पर साइबर सेल नजर रखे हुई थी।
पाकिस्तान के संपर्क में रहने और उन्हें संवेदनशील जानकारियां उपलब्ध कराने के आरोप में पुलिस ने अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पाकिस्तान से संपर्क को लेकर जानकारी ली जा रही हैं। इसके साथ इन लोगों के संपर्क में और कौन-कौन लोग हैं इसके बारे में भी पूछताछ की जा रही है। ज्योति और अन्य गिरफ्तर 6 लोगों के सारे सोशल मीडिया अकाउंट सीज कर दिए गए हैं।






