नागपुर में अपराध (डिजाइन फोटो)
Nagpur Crime: नागपुर में पेट्रोलिंग के दौरान संदिग्ध अवस्था में नजर आये युवक के भागने पर एमआईडीसी पुलिस ने उसे पीछा करके धर दबोचा। पूछताछ में पता चला कि वह एक तड़ीपार अपराधी है और बिना पुलिस की अनुमति के शहर सीमा में आया है। आरोपी का नाम त्रिमूर्तिनगर निवासी अभिनव उर्फ दाऊद उकंडराव सोमकुंवर (23) बताया गया।
जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब 1.25 बजे पेट्रोलिंग टीम को राजीवनगर, झेंडा चौक में एक युवक दिखाई देने पर उसे रुकने को कहा लेकिन वह वहां से भागने लगा। पीछा करके पकड़ने पर पूछताछ में उसने अपना नाम अभिनव बताया। अधिक जांच करने पर पता चला कि 11 नवंबर 2024 को उसे 2 वर्ष के लिए शहर और जिला क्षेत्र से तड़ीपार किया गया था। इसके बावजूद पुलिस से अनुमति लिये बिना वह शहर में मौजूद था। विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसे अरेस्ट कर लिया गया। जांच जारी है। इस अवसर पर बोल रहे थे।
नागपुर के सोनेगांव थाना क्षेत्र में पुलिस को पेट्रोलिंग के दौरान मिली सूचना के आधार पर एक तड़ीपार अपराधी को तलवार लेकर हंगामा मचाते हुए अरेस्ट किया गया। आरोपी का नाम राहुलनगर झोपड़पट्टी, सोमलवाड़ा निवासी विजय कन्हैया बेलवंशी (26) बताया गया। जानकरी के अनुसार, सुबह करीब 7.50 बजे पुलिस को सूचना मिली कि उक्त झोपड़पट्टी में एक व्यक्ति तलवार लेकर लोगों को धमकाते हुए हंगामा मचा रहा है। तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर विजय भागने लगा।
पीछा करके पकड़ने पर पुलिस को उसके पास एक तलवार मिली। अधिक जांच में पता चला कि उसका आपराधिक रिकॉर्ड है और 12 नवंबर 2024 को विजय को 2 वर्ष के लिए नागपुर शहर और जिले से तड़ीपार किया गया था। इसके बावजूद बिना पुलिस अनुमति के वह शहरी सीमा में रुका था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
नागपुर में दुकान बेचने का झांसा देकर आरोपियों ने एक शिक्षिका को 22 लाख रुपये का चूना लगा दिया। पीड़िता की शिकायत पर अजनी पुलिस ने 2 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों में फिरोज नबी खान (34) और यास्मीन शेख (36) का समावेश बताया गया। योगिता विवेक तायड़े एक शिक्षिका हैं। उनके पति विवेक तायड़े सेवानिवृत्त शिक्षक हैं। आरोपी यास्मीन योगिता के स्कूल में शिक्षिका है।
यास्मीन ने उनकी पहचान फिरोज से करवाई। फिरोज की मानेवाड़ा में दुकान है। दुकान पर बैंक का 20 लाख रुपये का कर्ज था। कर्ज चुकाने के लिए वह दुकान बेचना चाहता था। यास्मीन और फिरोज ने योगिता के साथ दुकान 40 लाख रुपये में बेचने का सौदा किया। योगिता के पति ने फिरोज को आरटीजीएस के माध्यम से 20 लाख रुपये दिए। रकम देने के बाद योगिता ने दुकान की रजिस्ट्री मांगी।
तब दोनों आरोपियों ने दुकान का सामान हटाने के नाम पर पीड़िता से 2 लाख रुपये और ऐंठ लिए। इसके बाद योगिता ने दोबारा रजिस्ट्री कराने की मांग की। रजिस्ट्री मांगने को लेकर आरोपियों ने योगिता को धमकाना शुरू कर दिया। तब पीड़िता को धोखाधड़ी का पता चला। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
नागपुर की नामचीन महाविद्यालय में शिक्षिका के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने बजाजनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने 2 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों में रेशमबाग निवासी डॉ. अरुण जोसेफ (66) और वैशालीनगर निवासी रवि मेंढे (60) का समावेश बताया गया।
यह भी पढ़ें – बीच सड़क पर गाड़ी लगाना पड़ा मंहगा, हरियाणा के नूंह में भड़क गई हिंसा, घायल हुए कई लोग
मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता सहायक प्राध्यापक हैं और 15 वर्षों से संबंधित कॉलेज में पढ़ा रही हैं। घटना के दिन वे पदोन्नति के संबंध में लिखित आवेदन देने गईं। तब उनका पत्र खारिज कर दिया गया। संबंधित कर्मचारी ने बताया कि डॉ. जोसेफ ने उनका आवेदन स्वीकार करने से मना किया है। इस दरम्यान आरोपी जोसेफ वहां आ गया। उसने पीड़ित के साथ अश्लील हरकतें कीं। सबके सामने पीड़िता को अपमानित करते हुए देख लेने की धमकी दी। आखिरकार तंग आकर पीड़िता ने पुलिस से शिकायत कर दी।
नागपुर में पैसों को लेकर जारी पुराने विवाद में एक सुरक्षाकर्मी पर हथौड़े से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घटना सदर थाना क्षेत्र के मोहननगर स्थित चौरसिया गली में हुई। जख्मी की पहचान खलासी लाइन निवासी फिरोज लव्हात्रे (38) के रूप में हुई है जो सुरक्षाकर्मी के तौर पर काम करता है। जानकारी के अनुसार, डेढ़ साल पहले फिरोज और आरोपी वामन पाचोडे (47), निवासी मोहननगर के बीच सिलेंडर डिलीवरी के दौरान पैसों को लेकर विवाद हुआ था।
घटना के दिन फिरोज खलासी लाइन से गुजर रहा था तभी वामन अपने साथी बंटी देशमुख (28) के साथ वहां पहुंचा। दोनों ने फिरोज को गालियां दीं और वामन ने हथौड़े से उनके सिर पर वार कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सदर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हमले का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।