पुलिस गिरफ्त में तीनों आरोपी, फोटो: सोशल मीडिया
बेंगलुरु के एक कॉलेज में छात्रा के साथ रेप का मामला सामने आया है। छात्रा के परिजनों की शिकायत के बाद, नोट्स के बहाने रेप और उसके बाद वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले तीन लोगों को महिला आयोग की मदद से पकड़ा गया है। छात्रा के साथ पहले उसके दो लेक्चरर और उनके दोस्त ने गलत काम को अंजाम दिया। घटना कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के मूडबिदरी में स्थित एक प्राइवेट कॉलेज में हुई।
शोषण करने वाले आरोपी नरेंद्र और संदीप इसी कॉलेज में फिजिक्स और बायो के लेक्चरर हैं। पकड़ा गया तीसरा आरोपी अनूप दोनों अध्यापकों का दोस्त है। पीड़िता और उसके परिवार की शिकायत पर पुलिस ने तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस की मानें तो आरोपी नरेंद्र ने छात्रा को पहले बेंगलुरु में नोट्स देने के बहाने बुलाया। इसके बाद वो अपने दोस्त के घर ले गया और दुष्कर्म किया। इसके बाद संदीप ने घटना का वीडियो बना लिया। बाद में छात्रा को वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करने लगा। छात्रा के साथ फिर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। दूसरे लेक्चरर अनूप ने छात्रा को धमकी दी कि उसके पास कमरे में आने की फुटेज है। इस बात से डरकर वो चुप रही।
यह भी पढ़ें: ‘छत्तीसगढ़ से जबरन बांगाल भेजे गए 9 श्रमिक’, महुआ मोइत्रा भाजपा सरकार पर बरसीं
दरअसल फिजिक्स का लेक्चरर नरेंद्र, बायोलॉजी का लेक्चरर संदीप और उसके दोस्त अनूप मूडबिद्री के एक प्राइवेट कॉलेज में काम करते हैं। पीड़िता यहीं से अपनी पढ़ाई कर रही है। पुलिस की मानें तो नरेंद्र पीड़िता को पढ़ाई के नोट्स उपलब्ध कराया करता था। पीड़ित पक्ष की तरफ से पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार नरेंद्र ने नोट्स देने के बहाने छात्रा से संपर्क किया। इसके बाद उसे लगातार मैसेज करके दोस्ती कर ली। इसके बाद उसने छात्रा को बेंगलुरु में दोस्त अनूप के कमरे पर बुलाया और उसके साथ रेप किया। बलात्कार के बाद उसने धमकी देते हुए कहा कि अगर उसने किसी को भी इसके बारे में जानकारी दी तो अच्छा नहीं होगा।
कुछ दिन बीत जाने के बाद बायो का लेक्चरर संदीप छात्रा के साथ छेड़खानी करने लगा। विरोध करने पर कहा कि उसके पास नरेंद्र और उसकी तस्वीरें और वीडियो हैं, जिसे वो सबको दिखा देगा। इसके बाद उसने भी अनूप के घर पर छात्रा के साथ गंदा काम किया। लगातार यौन शोषण के कारण छात्रा ने ये बात अपने परिजनों को बताई तो मामले का खुलासा हुआ। परिवार ने राज्य महिला आयोग से बात की और शिकायत दर्ज करवाई। तत्काल एक्शन लेते हुए दोनों ही शिक्षकों और दोस्त अनूप को गिरफ्तार कर लिया गया।