PM मोदी और CM साय (File Photo)
रायपुर: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बेवजह बयानबाजी करके बीजेपी की किरकिरी कराने वाले नेताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खास नसीहत दी। दिल्ली में हुई एनडीए के मुख्यमंत्रियों की बैठक में उन्होंने कहा है कि नेता लोग अपनी वाणी पर संयम रखें और अनावश्यक बयानबाजी से बचें। कुछ भी कहीं भी बोलने से परहेज करें। इस बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी मौजूद थे।
अब ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने ऐसी बात कही है जो एक बार फिर पार्टी की किरकिरी कराने वाला है। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। इस वीडियो को छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर किय़ा है। इस वीडियो में सीएम साय को कहते हुए सुना जा सकता है कि “ पीएम मोदी के मार्गदर्शन में नेताओं ने माताओं-बहनों का सिंदूर उजाड़ने का काम किया है, इसलिए ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया है।” उनके इस बयान की अब हर ओर चर्चा हो रही है।
सीएम साय के विवादित बयान का वीडियो छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किया और साथ ही कैफ्शन में लिखा “क्या?”
क्या ? 😯#chhattisgarhupdates #congress #chhattisgarh #incchhattisgarh #vishnudeosai #bjp #raipur pic.twitter.com/RuKQYdnrBz
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) May 28, 2025
मणिपुर में ‘बागी’ बनाना चाहते हैं सरकार…बीजेपी लगाएगी ब्रेक, विधायकों को समझाएगी पार्टी
सुप्रीम कोर्ट ने मंत्री विजय शाह को लगाई थी लताड़
इंदौर जिले के रायकुण्डा गांव में शाह ने 12 मई को ‘हलमा’ (सामूहिक श्रमदान और सामुदायिक सहभागिता की जनजातीय परम्परा) के सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कर्नल कुरैशी के बारे में कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस बयान पर मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के खुद संज्ञान लेने के बाद काबीना मंत्री के खिलाफ मानपुर पुलिस थाने में गंभीर आरोपों में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। उच्चतम न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के तीन अफसरों का विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया है।