उत्तर प्रदेश पीजीटी परीक्षा टली, आयोग जारी करेगा नई तारीख
उत्तर प्रदेश में प्रवक्ता पद की तैयारी कर रहे पीजीटी पद की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPESSC) की ओर से 18 एवं 19 जून 2025 को प्रवक्ता पीजीटी की लिखित परीक्षा आयोजित होने वाली थी, लेकिन किन्ही कारणों से आयोद ने इसे स्थगित कर दिया है। आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upessc.up.gov.in पर इसे लेकर नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है।
उत्तर प्रदेश में प्रवक्ता पद की भर्ती के लिए युवाओं को कुछ दिन अब और इंतजार करना पड़ सकता है। पीजीटी प्रवक्ता पद की परीक्षा को फिलहाल पोस्टपोन कर दिया गया है। हालांकि इस संबंध में आयोग की वेबसाइट पर कोई विशेष कारण नहीं बताया गया है। ऐसे में सवाल ये है कि अगर जून में परीक्षा नहीं होगी तो कब होगी?
आयोग के सूत्रों के मुताबिक जून में आयोजित की जाने वाली प्रवक्ता पद की परीक्षा अब आगामी अगस्त माह में होने की संभावना जताई जा रही है। कहा जा रहा है कि अगस्त के अंत में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। हालांकि अभी इसे लेकर आयोग की ओर से कोई तारीख घोषित नहीं की गई है।
पीजीटी परीक्षा को लेकर आयोग की ओर से नई तारीख जल्द ही जारी कर दी जाएगी। कहा जा रहा है कि अगस्त के अंतिम सप्ताह में परीक्षा कराए जाने की बात कही जा रही है। ऑफिशियल डेट तय किए जाने के बाद आयोग की वेबसाइट और समाचार पत्रों के जरिए छात्रों को जानकारी मुहैया कराई जाएगी।
पीजीटी भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले सभी कैंडिडेट को एडमिट कार्ड एग्जाम डेट जारी होने के बाद उपलब्ध हो सकेगा। बोर्ड की वेबसाइट पर एडमिट कार्ड अपलोड कर दिए जाएंगे जहां से कैंडिडेट उसे डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी लेकर ही परीक्षा केंद्र जाना होगा।
बिहार ITI 2025 प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड
इससे पहले भी पीजीटी परीक्षा की तारीख में बदलाव किया गया था। यह परीक्षा पहले 11 एवं 12 अप्रैल को करवाई जानी थी लेकिन फिर इसकी तिथि में बदलाव कर दिया गया। परीक्षा को स्थगित कर 18 एवं 19 जून को आयोजित करने का निर्णय लिया गया। अब फिर से परीक्षा को स्थगित किया गया है।