
लेक्चरर प्रतीकात्मक तस्वीर (सौ. फ्रीपिक)
UKPSC Lecturer Recruitment 2026: उत्तराखंड के युवाओं के लिए सरकारी शिक्षक बनने का सुनहरा मौका आया है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने लेक्चरर के 808 रिक्त पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती राज्य के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में नियुक्तियों के लिए की जाएगी।
उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की राह देख रहे अभ्यर्थियों के लिए नए साल से पहले एक बड़ी खुशखबरी आई है। दरअसल उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने शिक्षा विभाग के अंतर्गत लेक्चरर (प्रवक्ता) के 808 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का ऐलान किया है।
लेक्चरर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की खिड़की 31 दिसंबर से खुल चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 20 जनवरी 2026 तक अपना पंजीकरण करा सकते हैं। आयोग ने उम्मीदवारों की सुविधा के लिए फॉर्म में सुधार (Correction Window) का मौका भी दिया है। यदि आवेदन के दौरान कोई त्रुटि हो जाती है तो अभ्यर्थी 28 जनवरी से 6 फरवरी 2026 के बीच अपने फॉर्म में सुधार कर सकेंगे।
इस भर्ती की सबसे खास बात इसका आकर्षक वेतनमान है। चयनित होने वाले लेक्चरर को पे-लेवल 8 के तहत 47600 रुपये से लेकर 151100 रुपये तक का मासिक वेतन मिलेगा। इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा निर्धारित डीए (DA), एचआरए (HRA) और अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं भी देय होंगी।
यह भी पढ़ें:- युवाओं के लिए खुशखबरी! भारतीय नौसेना में 12वीं पास के लिए भर्ती, जानें पूरी डिटेल्स
आयु: उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष होनी चाहिए। उत्तराखंड के मूल निवासी SC/ST और OBC वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।
योग्यता: आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में स्नातकोत्तर (Post Graduation) के साथ-साथ बीएड (B.Ed) या समकक्ष डिप्लोमा होना अनिवार्य है। विस्तृत विषयवार योग्यता के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर देखें।
उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in या ukpsc.net.in पर जाकर नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं।






