(डिज़ाइन फोटो)
जयपुर: अगर आप पुलिस अधीकारी बनने के इच्छुक हैं, तो यह खबर आपके लिए है. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने बीते 8 जुलाई, 2024 से डिप्टी जेलर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारित वेबसाइट-rpsc.rajasthan.gov.in. के माध्यम से आवेदन करेंगें । उम्मीदवार इन पदों के लिए आगामी 6 अगस्त 2024, तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में कुल 73 डिप्टी जेलर के पदों को भरना है, जिनमें से 70 रिक्तियां गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए और 3 पद अनुसूचित क्षेत्र के लिए आरक्षित रखी गईं है। उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित हैं।
राजस्थान लोक सेवा आयोग के नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती में सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए है. वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, सहरिया क्षेत्र, दिव्यांग अभ्यर्थी के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपए रखा गया है. उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना है।
नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती में उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 26 वर्ष तक है. वहीं आयु की गणना 1 जनवरी 2025 को आधार मानकर की जाएगी. आरक्षित वर्गों को सरकार के नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जा रही है।
उम्मीदवार को भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री होना आवशयक है। इसके अलावा, राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना जरुरी है।
नोटिफिकेशन की मानें तो भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा फिजिकल परीक्षा साक्षात्कार डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल के आधार पर होना है. इसमें चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल L-9 एवं ग्रेड पे 28000 रुपए के तहत वेतन दिया जाएगा।
आवेदन फॉर्म शुरू: 8 जुलाई 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 6 अगस्त 2024
उम्मीदवार यहां से ऑफिशियल नोटिफिकेशन: डाउनलोड करें
उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन: यहां से करें