रेलवे पैरामेडिकल भर्ती 2025 (सौ. सोशल मीडिया)
RRB Paramedical Staff Recruitment 2025: रेलवे में सरकारी नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। दरअसल आरआरबी पैरामेडिकल भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी गई है। अब रेलवे में भर्ती पाने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 18 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन शुल्क का भुगतान 20 सितंबर 2025 तक जमा किया जा सकता है। अगर आपने फॉर्म नहीं भरा है तो यह अच्छा मौका है।
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड इस भर्ती अभियान के जरिए करीब 434 रिक्त पदों पर नर्सिंग सुपरिटेंडेंट, डायलिसिस टेक्नीशियन, स्वास्थ्य एवं मलेरिया निरीक्षक, फार्मासिस्ट सहित अन्य पदों पर लोगों की नियुक्ति की जा रही है।
रेलवे में पैरामेडिकल क्षेत्र में भर्ती देख रहे उम्मीदवार विभिन्न पदों पर योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं। जिसमें नर्सिंग सुपरिटेंडेंट पद के लिए जीएनएम सर्टिफिकेट या बीएससी नर्सिंग और नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन की डिग्री होनी चाहिए।
इसके अलावा डायलिसिस टेक्नीशियन के लिए बीएससी डिग्री और संबंधित विषय में डिप्लोमा की योग्यता चाहिए। 12वीं साइंस विषय में फार्मेसी में डिप्लोमा/डिग्री के साथ फार्मेसी काउंसिल में रजिस्ट्रेशन है तो आप रेलवे में फार्मासिस्ट बन सकते हैं। रेलवे के अन्य पदों पर योग्यताएं भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- बिना परीक्षा के 10वीं पास के लिए 390 पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई
रेलवे आरआरबी पैरामेडिकल भर्ती 2025 के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में पास होना होगा और फिर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा होगी। आवेदन के लिए जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए शुल्क 500 रुपए तय किया गया है। वहीं एससी/एसटी/ महिला और ईबीसी के लिए 250 रुपए शुल्क है।