पीएसईबी 10वीं रिजल्ट 2025
पंजाब बोर्ड के 10वीं के छात्रों का इंतजार कुछ ही घंटों में खत्म होने वाला है। पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने 16 मई यानी आज दोपहर 2.30 बजे के बाद 10 वीं का रिजल्ट जारी करने का फैसला लिया है। जिस भी स्टूडेंट ने ये बोर्ड एग्जाम दी थी, वो पंजाब बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं और साथ ही अपनी मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर आदि क्रेडेंशियल सबमिट करना होगा।
आपको बता दें कि पंजाब बोर्ड प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए रिजल्ट का ऐलान करने वाला है। रिजल्ट के साथ-साथ बोर्ड टोटल पासिंग पर्सेंट, टॉपर्स की लिस्ट, जेंडर वाइज पासिंग पर्सेंट और बाकी डिटेल्स भी शेयर करने वाला है। इस साल पीएसईबी ने क्लास 10वीं बोर्ड एग्जाम 10 मार्च से 4 अप्रैल 2025 तक आयोजित की गई थी।
रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले पंजाब बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर जाए
अब क्लास 10 के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
उसके बाद लॉगिन करने के लिए अपनी इंफॉमेशन सबमिट करें
अब आपको 10वीं बोर्ड का रिजल्ट स्क्रीन पर देखने मिल सकता है।
रिजल्ट देखने के बाद आप अपनी मार्कशीट को डाउनलोड कर सकते हैं और उसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।
पंजाब बोर्ड ने क्लास 12 के रिजल्ट का ऐलान 14 मई को किया था। अबकी बार टोटल पासिंग पर्सेंट 91 प्रतिशत दर्ज किया गया है। जिसमें से लड़कियों का पासिंग पर्सेंट 94.32 प्रतिशत और लड़कों का पासिंग पर्सेंट 88.08 प्रतिशत है यानी रिजल्टल में लड़कियां ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। हालांकि टोटल पासिंग पर्सेंट में पिछले साल के मुकाबले में थोड़ा कम आया है। पिछले साल 93.04 प्रतिशत स्टूडेंट्स एग्जाम में पास हुए थे।
इस साल ग्रामीण एरिया का पासिंग पर्सेंट शहरी एरिया से ज्यादा है। ग्रामीण एरिया में टोटल 1,49,085 स्टूडेंट्स एग्जाम में शामिल हुए थे, जिसमें से 1,35,969 स्टूडेंट्स पास हुए यानी उनका पासिंग पर्सेंट 91.20 प्रतिशत दर्ज किया गया है। साथ ही शहरी एरिया में टोटल 1,16,303 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दी थी, जिसमें से 1,05,537 पास हुए यानी उनका पासिंग एग्जाम 90.74 प्रतिशत है।