ओरिएंटल इंश्योरेंस भर्ती (सौ. फ्रीपिक)
Oriental Insurance Bharti 2025: ओरिएंटल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (OICIL) ने प्रशासनिक अधिकारी (AO) के 300 पदों पर बंपर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है। ओआईसीएल में भर्ती का अवसर तलाश रहे लाखों युवाओं के लिए यह अच्छा मौका है। जिसके जरिए ग्रेजुएट्स उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। प्रशासनिक अधिकारी की इस भर्ती में 285 पद एओ जर्नलिस्ट और 15 पद हिंदी ऑफिसर के रिक्त हैं। बता दें कि ओआईसीएल एओ भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर 2025 से शुरू होगी।
ओरिएंटल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी भारत सरकार की इंश्योरेंस कंपनी है। जिसमें नौकरी का अवसर बार-बार नहीं आता है। ऐसे में एओ के पद पर वैकेंसी कई लोगों के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर हो सकता है। जिसमें आपको अच्छी सैलरी और करियर ऑप्शन मिलेगा। अगर आपकी ग्रेजुएशन हो चुकी है और आप नौकरी की तलाश में हैं तो इस भर्ती का लाभ उठा सकते हैं।
ओरिएंटल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड में भर्ती देख रहे उम्मीदवार 1 दिसंबर 2025 से 15 दिसंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट orientalinsurance.org.in पर जाना होगा। एओ जर्नलिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है। बता दें कि आवेदन पूरी तरह से ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें:- तमिलनाडु में असिस्टेंट सर्जन के 1100 पदों पर बंपर भर्ती, लाखों में होगी सैलरी
अगर आप इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए तय किया गया है। वहीं, एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए तय किया गया है।
ओरिएंटल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड में चयन प्रक्रिया तीन चरणों में कंप्लीट होगी। जिसमें सबसे पहले प्रीलिम्स एग्जाम होगा। उसके बाद रिटन यानी मेन्स एग्जाम लिया जाएगा। अंत में इंटरव्यू के जरिए चयन प्रक्रिया पूरी होगी। साथ ही डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन भी किया जाएगा। नोटिफिकेशन के अनुसार टायर 1 परीक्षा की संभावित तिथि 10 जनवरी 2026 और टायर 2 परीक्षा की तिथि 28 फरवरी 2026 हो सकती है। फिलहाल इंटरव्यू की संभावित तिथि घोषित नहीं की गई है।