मेडिकल नौकरी (सौजन्य-सोशल मीडिया)
मध्यप्रदेश: मध्यप्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने हाल ही में मेडिकल फील्ड से संबंधित ऑफिसर पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। जो भी कैंडिडेट्स इस पद के लिए जरूरी योग्यताओं को पूरा करते है वे कल से इस पद के लिए आवेदन कर सकते है। इसकी रजिस्ट्रेशन लिंक 30 अगस्त 2024 से खुलने वाली है। इसलिए इस पद के लिए आवेदन करने के लिए योग्यता और बाकी जरूरी जानकारी जान लें।
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के मेडिकल ऑफिसर पदों पर आप केवल ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके लिए कैंडिडेट्स को MPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in. पर विजिट करना है। मध्यप्रदेश की इस ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इन पदों से संबंधित सभी जरुरी जानकारी भी जान सकते है।
एमपीपीएससी के मेडिकल ऑफिसर पदों पर आवेदन कल से 29 अगस्त 2024 से शुरू होंगे। इस तारीख से पहले बताए गए प्रारूप के अनुसार इस पद के लिए आवेदन करें। आवेदन में यदि कोई गलती हो जाए तो इस आवेदन की लिंक पर आप 3 सितंबर को और 1 अक्टूबर तक आप अपने आवेदन में सुधार कर सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि आपको फॉर्म में सुधार करने के लिए 50 रुपये फीस देनी होगी।
यह भी पढ़ें- गुजरात में टैक्स इंस्पेक्टर की निकली बंपर भर्ती
ऑनलाइन आवेदन करने के बाद एप्लीकेशन निकालकर, उसमें पूछे गए सभी जरूरी दस्तावेजों को उसके साथ जोड़कर आपको एमपीपीएससी के कार्यालय में भेजने होंगा। इसे ऑफलाइन भेजने के लिए आखिरी तारीख 4 अक्टूबर 2024 रखी गई है।
एमपीपीएससी के एमओ पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या युनिवर्सिटी से MBBS किया हो। इसके समकक्ष भी अगर आपके पास डिग्री है तो भी आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ आवेदक का मध्य प्रदेश शिक्षा परिषद में परमानेंट रजिस्ट्रेशन हो। आयु की सीमा की बात करें तो इन पदों के लिए 40 साल तक के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं। आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी गई है।
यह भी पढ़ें- महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार ने उठाया कदम, स्किल डेवलपमेंट पर दिया जाएगा जोर
अगर आप सेलेक्ट हो जाते है तो कैंडिडेट्स को महीने के 15600 से लेकर 39000 + 5400 ग्रेड पर छठें वेतन आयोग के अनुसार और सातवें वेतनमान के अंतर्गत दिए जाएंगे। इससे संबंधित और जानकारी के लिए आप बताई गई ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है।
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को 500 रुपये शुल्क जमा करना होगा। जबकि एससी, एसटी ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) और ईडब्ल्यूएस व पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए शुल्क कुल 250 रुपए हैं।