पुणे में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा व अन्य (सोर्स: एक्स@MPLodha)
मुंबई: राज्य सरकार के कौशल, रोजगार, उद्यमिता एवं नवाचार विभाग और व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण निदेशालय की ओर से 17 फरवरी को पुणे स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, औंध में आयोजित ‘प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम’ अर्थात ‘ट्रेन द टीचर्स’ कार्यक्रम का उद्घाटन मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा के हाथों से किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री माननीय देवेंद्र फडणवीस ने वीडियो संदेश के माध्यम से शुभकामनाएं दीं। इसी तरह, उपमुख्यमंत्री अजित पवार का संदेश मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने सभी को पढ़कर सुनाया।
इस अवसर पर मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने कहा कि शिक्षकों के बिना विद्यार्थियों में कौशल विकास का सपना पूरा नहीं हो सकता। इसलिए शिक्षकों का भी प्रशिक्षण आवश्यक है और प्रति वर्ष 5000 आईटीआई प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया है।
उन्होंने आगे कहा कि जून 2025 से सभी आईटीआई में नई शिक्षा नीति लागू करने का हमारा प्रयास है और आईटीआई की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए किए जा रहे ये सकारात्मक बदलाव निजीकरण नहीं बल्कि एकत्रीकरण हैं। तो वहीं पूर्व आईएएस अधिकारी अविनाश धर्माधिकारी ने कहा कि सरकारी अधिकारियों के माध्यम से किया जाने वाला जनसेवा का कार्य ईश्वर की आराधना है।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों में भी सकारात्मक बदलाव आएंगे। इन्हीं विद्यार्थियों में से भविष्य के भारत के बिल गेट्स और स्टीव जॉब्स तैयार करने का कार्य हमारे प्रशिक्षकों को करना है। हमें महाराष्ट्र और भारत को एआई के नक्शे पर प्रमुखता से लाना है।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षित प्रशिक्षकों का निर्माण करना है, जिसकी शुरुआत 17 फरवरी से हो चुकी है। इस अवसर पर ITI को सहयोग देनेवाली विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कौशल, रोजगार, उद्यमिता एवं नवाचार विभाग की अपर मुख्य सचिव मनीषा वर्मा, आयुक्त नितिन पाटिल, व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण निदेशालय की निदेशक माधवी सरदेशमुख, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी अविनाश धर्माधिकारी, टाटा स्क्राइव के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमेय वंजारी, चाणक्य मंडल परिवार के डॉ. भूषण केलकर उपस्थित थे।
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
वहीं शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, छत्रपति संभाजीनगर, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, अमरावती, राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्था, मुंबई और इंडो-जर्मन टूल रूम, छत्रपति संभाजीनगर के प्रतिनिधि कार्यक्रम के लिए वर्चुअल (ऑनलाइन) माध्यम से शामिल हुए।