आईआईआईटी जॉब (सौजन्य-सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: हाल ही में कई सारी नौकरियों के लिए भर्तियां निकली है। जिसमें सरकारी नौकरी भी शामिल है। अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में है और जरूरी योग्यता के क्राइटेरिया में फीट बैठते है तो आप भी जल्दी से ये वैकेंसी चेक करके जल्दी अप्लाई कर दे।
इस समय आईआईआईटी इलाहाबाद से लेकर एचएलएल लाइफ केयर सहित कई जगहों पर अलग-अलग पदों पर भर्तियां निकली है जिसमें आवेदन की आखिरी तारीख भी जल्द ही आनेवाली है। ध्यान रहें कि सभी की अप्लाई करने की अंतिम तारीख और तरीका अलग-अलग है। इन पदों से संबंधित डिटेल जानकारी आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते है। अब जान लिजिए कि कहा कितनी पदों के लिए भर्ती शुरू है।
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इलाहाबाद ने में फैकल्टी पोजीशन के लिए भर्तियां निकली है जिसकी संख्या कुल 147 है। बता दें कि इसके लिए रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं। इस पद के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 19 सितंबर 2024 है। इन भर्तियों के माध्यम से 47 पद असिस्टेंट प्रोफेसर के, 44 पद एसोसिएट प्रोफेसर और 56 पद प्रोफेसर के भरे जाएंगे।
इस भर्ती के लिए सिलेक्शन बिना किसी परीक्षा के होगा आपको केवल इंटरव्यू देना होगा। इस पद के लिए सेलरी आपकी पद के हिसाब से तय होगी। इस पद और भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट apply.iiita.ac.in पर विजिट करें। ध्यान रहें कि आवेदन इस पते पर भी भेजने हैं – रजिस्ट्रार, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इलाहाबाद, देवघाट, झलवा, प्रयागराज – 211015।
यह भी पढ़ें- 27 सितंबर से शुरू होगा दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ का चुनाव
इस समय एचएलएल लाइफ केयर ने भी भर्तिय़ां निकाली है, जिसकी कुल संख्या 1121 है। इस भर्ती द्वारा सीनियर डायलिसिस टेक्निशियन, डायलिसिस टेक्निशियन और जूनियर डायलिसिस टेक्निशियन जैसे विभिन्न पद भरे जाएंगे। ध्यान रहें कि पद के हिसाब से आपकी आयु सीमा और योग्यता अलग-अलग होगी। इस पद के लिए आपको अलग से कोई परीक्षा नहीं देनी है इसमें केवल आपका इंटरव्यू द्वारा सिलेक्शन होगा।
इस पद पर आवेदन करने के लिए और पद से संबंधित अधिक जानकारी के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट lifecarehll.com पर विजिट करें। ध्यान रहे कि इस पद के लिए आवेदन ईमेल के माध्यम से भी करना है जिसे इस ईमेल hrhincare@liecarehll.com पर भेजना है। इस पद पर सिलेक्य होने पर आपको 24 हजार से 53 हजार तक की सेलरी होगी जो पद के अनुसार दी जाएगी।
यह भी पढ़ें- अब खिलाड़ियों को मिलेगी सीधे सरकारी नौकरी