छात्र संघ चुनाव (सौजन्य-एक्स)
नई दिल्ली: दिल्ली में जल्द ही वर्ष 2024-25 के लिए छात्र संघ के चुनाव होने जा रहे है जिसकी घोषणा दिल्ली विश्वविद्यालय ने कर दी है। साथ ही छात्र संघ के चुनाव से संबंधित सारी जानकारी भी दिल्ली विश्वविद्यालय ने जारी कर दी गई है। पिछले साल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने तीन पदों पर जीत हासिल की थी जिसमें अध्यक्ष सहित केंद्रीय पैनल के तीन पद शामिल थे। तो वहीं उपाध्यक्ष के पद पर कांग्रेस की छात्र शाखा नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने जीत दर्ज की थी।
दिल्ली विश्वविद्यालय ने सोमवार को घोषणा की कि वर्ष 2024-25 के लिए उसके छात्र संघ का चुनाव 27 सितंबर को होगा। विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) के चुनाव के लिए नामांकन पत्र 17 सितंबर को दाखिल किए जा सकेंगे और मतों की गिनती 28 सितंबर को होगी।
अधिकारी के अनुसार, दिन में होने वाली कक्षाओं के लिए मतदान सुबह 8.30 बजे से दोपहर एक बजे तक तथा शाम में होने वाली कक्षाओं के लिए मतदान अपराह्न तीन बजे से शाम 7.30 बजे तक होगा। दाखिल नामांकन पत्रों की जांच के बाद, उम्मीदवारों की सूची 17 सितंबर को शाम छह बजे तक जारी की जाएगी।
The most awaited Student Union election’s are here
Delhi University Students Union Election Schedule released 2024 #DUSU pic.twitter.com/ef9EFAchkV
— Vanshikaakk (@vanshikaakk) September 2, 2024
नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 18 सितंबर दोपहर 12 बजे तक निर्धारित की गई है। डूसू चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची 18 सितंबर को शाम पांच बजे तक प्रकाशित की जाएगी।
यह भी पढ़ें- दिल्ली विश्वविद्यालय ने सेंट स्टीफंस कॉलेज पर लगाया आरोप
पिछले साल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने अध्यक्ष सहित केंद्रीय पैनल के तीन पदों पर जीत हासिल की थी, जबकि कांग्रेस की छात्र शाखा नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने उपाध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की थी। कोविड-19 महामारी के कारण तीन साल के अंतराल के बाद ये चुनाव हुए।
यह भी पढ़ें- अब खिलाड़ियों को मिलेगी सीधे सरकारी नौकरी, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया बड़ा ऐलान
(एजेंसी इनपुट के साथ)