झारखंडस बोर्ड रिजल्ट (सौ. डिजाइन फोटो )
झारखंड में 10वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए आज का दिन काफी खास साबित हुआ है। आज झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 10वीं बोर्ड एग्जाम 2025 के रिजल्ट का ऐलान कर दिया है। आंकड़ों के अनुसार ये जानकारी मिली है कि इस साल कुल 91.71 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने ये परीक्षा पास कर ली है।
10वीं क्लास का रिजल्ट चेक करने के लिए जेएसी की ऑफिशियल वेबसाइट कुछ ही देर में एक्टिवेट होने वाली हैं। उसके बाद 10वीं की एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स काउंसिल की ऑफिशियल वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर रोल नंबर समेत अन्य क्रेडेंशियल सबमिट करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
इस साल एग्जाम देने के लिए टोटल 433944 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था, जबकि एग्जाम में 431488 स्टूडेंट्स ही शामिल हो पाए थे। बताया जा रहा है कि टोटल 395755 है और रिजल्ट 91.71 प्रतिशत दर्ज किया गया है। इस साल 10वीं क्लास की एग्जाम का आयोजन 1200 से ज्यादा सेंटरों पर 11 फरवरी से 3 मार्च तक किया गया था। 10वीं की एग्जाम में जो भी स्टूडेंट्स 1 या 2 सब्जेक्ट में फेल हुए हैं, उन्हें भी निराश होने की कोई जरूरत नहीं हैं। जेएसी ऐसे सभी स्टू़डेंट्स के लिए सप्लीमेंटरी एग्जाम का शेड्यूल जारी किया जा सकता है।
दिल्ली में आज से शुरू होगी 11 वीं एडमिशन की एप्लीकेशन प्रोसेस, ऐसे चेक कर सकते हैं शेड्यूल
सबसे पहले जेएसी की ऑफिशियल वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in या फिर jacresults.com पर विजिट करें।
इसके बाद यहां झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद रोल नंबर और बाकी क्रेडेंशियल्स सबमिट करें।
अब आपकी मार्कशीट आपकी स्क्रीन पर दिखेगी।
अब इसे चेक करके प्रिंटआउट निकलवा लें।