भारतीय रेलवे जॉब (सौजन्य-पिनटरेस्ट)
नवभारत डेस्क: अगर आप भारतीय रेलवे में काम करना चाहते है और इसके लिए अगर आप 10वीं पास है और आईटीआई पास कर चुके युवा है तो ये मौका सिर्फ आपके लिए है। हाल ही में भारतीय रेलवे की आरआरसी ईस्टर्न रेलवे ने भर्तियां जारी की है, इसके अनुसार भारतीय रेलवे की आरआरसी ईस्टर्न रेलवे ने अप्रेंटिसशिप के लिए भर्तियां निकाली है।
बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन 24 सितंबर 2024 से शुरू हो चुके है। इस भर्ती अभियान के तहत 3115 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी। इस भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए आखिरी तारीख 23 अक्टूबर 2024 है। इसलिए इस पद के लिए इच्छुक उम्मीदवार इस पद के लिए अप्लाई कर सकते है। इस पद से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए और आवेदन करने के लिए आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट rrcrecruit.co.in पर जाना होगा।
इस भर्ती अभियान के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार को 10वीं कक्षा पास होना चाहिए और संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास होना जरूरी है। इस कैटेगरी को पूरा करने वाले ही इस भर्ती अभियान में हिस्सा ले सकते है।
अगर आयु सीमा की बात करें तो इस अधिसूचना के तहत इस पद के लिए उम्मीदवार की आयु न्यूनतम आयु 15 साल और अधिकतम आयु 24 साल होनी चाहिए। आरक्षित कैटेगरी के लिए अधिकतम आयु सीमा के लिए छूट दी गई है। आयु की गिनती आवेदन की आखिरी तारीख से की जाएगी।
यह भी पढ़ें- खिलाड़ियों के लिए निकली खास भर्ती, सिर्फ स्पोर्ट्स कोटे से ही मिलेगी नौकरी, जानें कैसे करें अप्लाई
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा या इंटरव्यू के किया जाएगा। उम्मीदवारों को उनकी 10वीं की मार्कशीट और आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इस दौरान शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को फिर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। इस प्रक्रिया के बाद ही भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
इस भर्ती पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करना होगा। इस भर्ती अभियान के लिए अप्लाई करने के लिए सामान्य वर्ग को 100 रुपये शुल्क देना होगा। इसके अलावा आरक्षित कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क पर छूट दी गई है।
यह भी पढ़ें- NABARD में इन पदों पर निकली सरकारी नौकरी, 10वीं पास भी कर सकते है अप्लाई, जानें कैसे होगा आवेदन