जॉब (सौजन्य-सोशल मीडिया)
नवभारत डेस्क: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में है और दसवीं पास है तो ये मौका आपके लिए है। हाल ही में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) ने भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इस अधिसूचना के अनुसार राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) ने ग्रुप-सी ऑफिस अटेंडेंट के पदों पर भर्ती अभियान शुरू किया है।
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 108 पद भरे जाएंगे। इस पद के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 2 अक्टूबर 2024 से इसके लिए आवेदन कर सकते है। इस पद पर आवेदन करने के लिए आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट www.nabard.org पर जाना होगा। इस पद के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख ठीक 19 दिन बाद 21 अक्टूबर 2024 तक रखी गई है।
राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) ने ग्रुप-सी ऑफिस अटेंडेंट के पद के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है। सरकारी नौकरी करने इस क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाले उम्मीदवारों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है।
राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) ने ग्रुप-सी ऑफिस अटेंडेंट के पद के लिए उम्मीवारों की न्यूनतम आयु 18 साल होनी चाहिए और अधिकतम आयु 30 साल निर्धारित की गई है। आरक्षित कैटेगरी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़े वर्गों के लिए आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) ने ग्रुप-सी ऑफिस अटेंडेंट के पद के लिए उम्मीदवार के पास आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, 10वीं की मार्कशीट, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, हस्ताक्षर होना जरूरी है।
यह भी पढ़ें- MP TET 2024 परीक्षा के लिए MPESB ने जारी किया नोटिफिकेशन, जानें कौन कर सकता है अप्लाई
NABARD के ऑफिस अटेंडेंट पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा करना होगा। कैटेगरी के हिसाब से उम्मीदवार को अलग-अलग शुल्क देना होगा। इस पद के लिए सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 450 रुपये का शुल्क देना होगा। इसके अलावा आरक्षित कैटेगरी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 50 रुपये शुल्क देना होगा।
यह भी पढ़ें- वेस्टर्न रेलवे ने 5 हजार से भी ज्यादा पदों पर निकाली भर्तियां, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई