असम राइल्स भर्ती (सौजन्य-सोशल मीडिया)
नवभारत डेस्क: स्पोर्टस में अच्छा प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंटस को असम राइफल्स सुनहरा मौका दे रहा है। असम राइफल्स ने हाल ही में 2024 के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इसके अनुसार असम राइफ्लस ने राइफल मैन और राइफल वुमन (जीडी) के लिए भर्तियां निकाली है। इस भर्ती अभियान के तहत 38 पदों पर भर्ती की जाएगी।
बता दें कि ये भर्तियां केवल स्पोर्ट्स कोटे के तहत की जाएगी और इनमें विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। इस भर्ती के लिए आवेदन 28 सितंबर 2024 से शुरू हो चुके है और आवेदन की आखिरी तारीख 27 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है। इस पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को असम राइफ्लस की ऑफिशियल वेबसाइट assamrifles.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा।
असम राइफल्स द्वारा जारी अधिसूचना के आधार पर राइफलमैन और राइफल वुमन (जीडी) के 38 पदों पर भर्तियां की जाएगी। इस दौरान विभिन्न खेल जैसे जूडो, बैडमिंटन, फुटबॉल, लॉन्ग जंप, जैवलिन थ्रो, शूटिंग जैसे खेलों में खेल चुके खिलाड़ियों को इस भर्ती के लिए चुना जाएगा। इस पद के लिए अप्लाई करने से पहले इसकी जानकारी अच्छी से पढ़ ले।
बताते चले कि इस भर्ती के तहत 19 राइफलमैन, 19 राइफल वुमन मिलाकर कुल 38 पद खाली है। इस पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा उम्मीदवार के पास राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय/अंतर-विश्वविद्यालय टूर्नामेंट, राष्ट्रीय खेल, खेलो इंडिया यूथ गेम्स, विंटर गेम्स, पैरा गेम्स में खेलने और भाग लेने का अनुभव होना आवश्यक है।
यह भी पढ़ें- आज मनाया जा रहा है अंतर्राष्ट्रीय पॉडकास्ट दिवस, जानिए कैसे पॉडकास्टिंग में करियर बनाना होता हैं आसान
आयु सीमा की बात करें तो असम राइफल्स द्वारा जारी इस भर्ती अभियान के तहत उम्मीदवार की आयु 18 साल से 28 साल के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा पर छूट दी जाएगी।
असम राइफ्लस द्वारा जारी इस अधिसूचना के अनुसार इस पद के लिए पुरूष उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊंचाई 170 सेमी और सीना को बिना फुलाए 80 सेमी और सीना फुलाने के बाद 85 सेमी होना चाहिए। बात करें महिला उम्मीदवारों की तो महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊंचाई 157 सेमी निर्धारित की गई है।
असम राइफल्स आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा। यह शुल्क उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन के साथ ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करना है।
यह भी पढ़ें- NABARD में इन पदों पर निकली सरकारी नौकरी, 10वीं पास भी कर सकते है अप्लाई, जानें कैसे होगा आवेदन
इस भर्ती के लिए असम राइफल्स रैली का आयोजन 25 नवंबर 2024 को किया जाएगा। इस दौरान उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट को पास करना होगा। इन सभी चरणों में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर इस पद के लिए भर्ती की जाएगी।