भारतीय सेना की प्रतीकात्मक तस्वीर (सौ. फ्रीपिक)
Indian Army Jobs: भारतीय सेना में काम करने का जज्बा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा मौका आया है जिसमें इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स को सेना में काम करने का अवसर मिलेगा। दरअसल आर्मी ने शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC Tech) के जरिए ऑफिसर रैंक पर भर्ती शुरू की है जिसमें ट्रेनिंग के दौरान भी 56000 रुपये से ज्यादा का स्टाइपेंड मिलेगा।
भारतीय सेना ने शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए ऑफिसर ग्रेड की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें उम्मीदवारों को किसी भी तरह की लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों का चयन सीधे एसएसबी (SSB) इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 380 पदों को भरा जाना है जिसमें पुरुषों के लिए 350 पद और महिलाओं के लिए 30 पद आरक्षित हैं। पुरुष उम्मीदवार 7 जनवरी 2026 से 5 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा महिला उम्मीदवार 6 जनवरी से 4 फरवरी 2026 तक अप्लाई करें।
यह भी पढ़ें:- राजस्थान के युवाओं के लिए खुशखबरी! कृषि विभाग में सरकारी अफसर बनने का मौका, यहां पढ़ें पूरी डिटेल
उम्मीदवार के पास संबंधित इंजीनियरिंग स्ट्रीम जैसे सिविल, मैकेनिकल, कंप्यूटर साइंस, आईटी आदि में डिग्री होनी चाहिए। फाइनल ईयर के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं बशर्ते वे ट्रेनिंग शुरू होने तक अपनी डिग्री पेश कर सकें। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 और अधिकतम आयु 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
चयनित उम्मीदवारों को चेन्नई स्थित ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी में 49 हफ्तों की कड़ी ट्रेनिंग दी जाएगी। इस बीच उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के दौरान करीब 56100 रुपए प्रति माह का स्टाइपेंड मिलेगा। जब ट्रेनिंग पूरी हो जाएगी तो लेफ्टिनेंट का पद मिलेगा जिसका सालाना पैकेज 17 से 18 लाख रुपए के बीच होगा।
उम्मीदवारों के प्राप्त आवेदनों के आधार पर कट-ऑफ तय की जाएगी। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू के समय सभी ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स साथ ले जाना अनिवार्य है।