भारतीय वायु सेना (सौ. सोशल मीडिया )
इंडियन एयर फोर्स ने हाल ही में ग्रुप सी रिक्रूटमेंट का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस रिक्रूटमेंट प्रोसेस के अंतर्गत टोटल 153 सिविलियन पोस्ट पर भर्तियां की जाने वाली हैं। अगर आप भी इसके लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो इंडियन एयर फोर्स की ऑफिशियल वेबसाइट indianairforce.nic.in पर जाकर विजिट करें।
आपको बता दें कि इस रिक्रूटमेंट के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 17 मई से ही शुरू हो गई है। अगर आप इस पोस्ट पर अप्लाई करने की इच्छा रखते है, तो आप 15 जून से पहले इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। कैंडिडेट को इस बात का ध्यान रखना काफी जरूरी है कि वो इन पदों के लिए ऑफलाइन मोड के माध्यम से भी एप्लीकेशन सबमिट कर सकता हैं।
टोटल 153 पोस्ट में से 53 एमटीएस के लिए हैं। इसमें लोअर डिवीजन क्लर्क, कुक, हिंदी टाइपिस्ट, कारपेंटर, पेंटर, स्टोरकीपर और जैसी अन्य पोस्ट शामिल हैं। जनरल कैटेगरी, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और आर्थिर रुप से कमजोर कैटेगरी के लिए पोस्ट रिजर्व्ड भी किए गए हैं। आइए जानते हैं कि इन पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के पास क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए और इसमें सिलेक्शन कैसे हो सकता है?
एलडीसी और स्टोर कीपर की पोस्ट के लिए कैंडिडेट का 12वीं पास होना कंप्लसरी है। साथ ही मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट ड्राइवर, कारपेंटर, हाउस कीपिंग, कुक पेंटर आदि पोस्ट के लिए 10वीं पास के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई की भी डिग्री होना काफी अहम हैं। एप्लीकेंट की आयु 18 से 25 साल के बीच में होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को मैक्सिमम ऐज लिमिट में सरकार के नियमों के अनुसार छूट भी दी जा सकती है।
अब हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्रों की होगी नो एंट्री, ट्रंप सरकार ने उठाया ये कदम
इन अलग-अलग पोस्ट पर एप्लीकेंट्स का सिलेक्शन लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन, स्किल टेस्ट आदि प्रोसेस के माध्यम से किया जाने वाला है। एग्जाम पेन-पेपर मोड में आयोजित की जाने वाली है। एग्जाम शेड्यूल बाद में जारी किया जाने वाला है। एग्जाम में शामिल होने वाले सभी सक्सेसफुल एप्लीकेंट्स को एडमिट कार्ड जारी किया जाने वाला है। कैंडिडेट्स एयर फोर्स की ऑफिशियल वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करके नजदीकी एयर फोर्स स्टेशन पर पोस्ट कर सकते हैं।