आईसीएआई (सौ. सोशल मीडिया )
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर सिर्फ सीमावर्ती इलाकों तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि इसका असर अब भारत के एजुकेशन सेक्टर पर भी दिख रहा है। कुछ दिनों पहले ही भारतीय सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पहलगाम हमले का जवाब दिया है। इस ऑपरेशन के बाद से ही दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण माहौल है। इसी सिलसिले में
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया यानी आईसीएआई ने मई 2025 में होने वाली चार्टर्ड अकाउंटेंट्स यानी सीए की बची हुई एग्जाम को कुछ समय के लिए टाल दिया है। आईसीएआई के द्वारा ये कदम छात्रों की सुरक्षा और उनकी मानसिक स्थिति को देखते हुए लिया गया है।
जिन एग्जाम को टाला गया है उसमें फाइनल, इंटरमीडिएट और इंटरनेशनल टैक्सेशन जैसे जरूरी पेपर शामिल हैं। आईसीएआई ने साफ किया है कि वर्तमान में असुरक्षित माहौल में एग्जाम करना सही नहीं होगा और नई तारीखों का ऐलान हालात सामान्य होने के बाद ही किया जाएगा।
आईसीएआई के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सीए फाइनल, पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स यानी आईएनटीटी एटी और इंटरमीडिएट जैसी एग्जाम, जो 9 मई से 14 मई 2025 के बीच में आयोजित होने वाली थी, जो फिलहाल नहीं होगी।
आईसीएआई ने अपनी 13 जनवरी 2025 की घोषणा में बदलाव करते हुए साफ किया है कि मौजूदा हालात को देखते हुए ये फैसला लेना जरूरी था। नई एग्जाम डेट की घोषणा बाद में की जाएगी। उम्मीदवारों को आईएसीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट www.icai.org पर नजर बनाए रखने के लिए कहा गया है।
आईसीएआई ने स्टूडेंट्स से अपील की है कि वे इस मुश्किल समय में घबराएं नहीं और किसी भी तरह की अफवाहों से बचें। साथ ही आईएसीएआई ने ये भी कहा कि ये फैसला पूरी तरह छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।